पटना:बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनावके लिए (Voting for Mokama and Gopalganj by Elections) मतदान जारी है. 6 नवंबर को रिजल्ट आ जाएगा. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास (Bihar Chief Electoral Officer HR Srinivas) ने दावा किया है कि फ्री एंड फेयर इलेक्शन कराने को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से दोनों सीटों पर पूरी तैयारी की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं. दोनों सीटों पर तैयारी की जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 619 मतदान केंद्र हैं. जिसमें गोपालगंज में 330 मतदान केंद्र और मोकामा में 289 मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्र सीआरपीएफ से लैस है. इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा उपचुनाव का थमा चुनावी शोर, 3 को होगी वोटिंग, 6 नवंबर को आएंगे नतीजे
फ्री एंड फेयर इलेक्शन: मोकामा सीट पर 2 बाहुबलियों की पत्नी के मैदान में होने पर सुरक्षा की स्थिति के बारे में बताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वह पटना जिला के डीएम और एसपी से लगातार संपर्क में हैं. मोकामा सेंसिटिव क्षेत्र है प्रशासन की नजर बनी हुई है अभी तक सभी स्थिति सामान्य नजर आ रही हैं. कोई चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों के बीच हीट जनरेट होना स्वाभाविक है, लेकिन मतदान केंद्र और उसके आसपास कोई ऐसी गतिविधि नहीं हो सकती इसका पूरा ख्याल रखा गया है. अगर कोई मतदान केंद्र के पास हंगामा करते अवांछित कार्य करते पकड़ा जाता है तो उस पर धारा 144 के नियमों के तहत कार्रवाई (free and fair election in bihar ) की जाएगी.
गोपालगंज विधानसभाःइस सीट पर कुल नौ प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें 7 पुरुष और 2 महिला हैं. कुल सामान्य मतदाता की संख्या 331021 हैं, जिसमें 167811 पुरुष और 163199 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 11 है. सर्विस वोटर की संख्या 448 है जिसमें पुरुष 413 और महिला सर्विस वोटर 35 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 331469 है. 193 जगहों पर 330 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं.