पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड (Masaudhi and Punpun Blocks) में छठे चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Sixth Phase)को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली गयी. बुधवार को इन दोनों प्रखंडो के सभी पंचायतो में मतदान होना है. सुबह 7 से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. जिसके मद्देनजर मंगलवार को सभी पीसीसीपी पार्टियों को मतदान केंद्रों पर बैलेट बॉक्स और ईवीएम के साथ रवाना कर दिया गया.
ये भी पढे़ं- पंचायत चुनाव: बुधवार को छठे चरण का मतदान, 37 जिलों के 57 प्रखंड में डाले जाएंगे वोट
बता दें कि मसौढ़ी की 17 और पुनपुन प्रखंड की 13 पंचायतों में बुधवार को मतदान होगा. जिसको लेकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा चुका है. मसौढ़ी के 17 पंचायत में 245 वार्ड हैं. जिसमें पंचायत समितियों की संख्या 26, जिला परिषद सदस्यों की संख्या 3, वार्ड सदस्य 241 एवं पंच 159 हैं. प्रत्येक पंचायत को 2 सेक्टर में विभक्त किया गया है. 17 पंचायत के लिए 34 सेक्टर पदाधिकारी एवं 133 पीसीसीपी की तैनाती की गयी है. इसके अलावा सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है.