पटना:बिहार में 1,511 पैक्सों के लिए वोटिंग हो रही है. पटना से लेकर जमुई तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी ना हो. बूथों पर कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है. अति संवेदनशील बूथों को छोड़ दें तो अधिकारियों ने जो जानकारी दी गई है. उसमें शाम के 4.30 बजे तक वोटिंग होगी और शाम को ही परिणाण घोषित कर दिए जाएंगे.
वोटिंग UPDATE:
- पटना(मसौढ़ी):मसौढ़ी में पैक्स चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. मसौढ़ी प्रखंड में 2 पंचायत बारा और चरमा में चुनाव हो रहे हैं. पूरे पटना जिले में सबसे ज्यादा वोटरों की संख्या मसौढ़ी के बारा पंचायत में है, जहां 3799 वोटर हैं. इसको लेकर 9 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं चरमा पंचायत में 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1367 मतदाता हैं.
- बांका (कटोरिया): कटोरिया प्रखंड के सात पैक्सों के 19 बूथों पर सुबह साढ़े छह बजे से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान का कार्य शुरू हो चुका है. जिन सात पैक्सों में मतदान हो रहा है, उसमें कटोरिया, कठौन, मनिया, मोथाबाड़ी, बड़वासिनी, घोरमारा और जयपुर पैक्स शामिल है. मतदान का कार्य शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा. इसके बाद मतगणना भी शुरू कर दी जायेगी.
- लखीसराय: सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 10 पंचायत के छह पैक्स केंद्रों पर मतदान जारी है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों 10 बजे तक 20% मतदान हुए. मतदान केंद्रों पर अंचल अधिकारी और एसडीएम राकेश कुमार के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है.
- भागलपुर: नवगछिया में भी पैक्स चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. नवगछिया प्रखंड के तीन पंचायत ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा एवं जमुनिया पंचायत में पैक्स चुनाव हो रहा है. इसको लेकर 13 बूथ बनाए गए हैं. ढोलबज्जा पंचायत में कुल पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं. खैरपुर कदवा पंचायत में चार बूथ बनाए गए हैं. तो जमुनिया पंचायत में चार बूथ बनाए गए हैं.
पढ़े:ये भी पढ़ें- शराब तस्कर अजित खलीला को हरियाणा से उठा लाई बिहार पुलिस, आरोपी से होगी पूछताछ