पटना:बिहार में शुक्रवार को त्रिस्तरीयपंचायत चुनाव (Panchayat elections) के तहत पहले चरण का मतदान होगा. 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में पहली बार ईवीएम (EVM) का प्रयोग हो रहा है. वोटिंग को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित जिलों के डीएम और डीआईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर तैयारियों की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए शुक्रवार को मतदान, संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार सरकार के पास जो फोर्स है, उसका इस्तेमाल पंचायत चुनाव में किया जा रहा है. किसी विशेष सशस्त्र बल की तैनाती पंचायत चुनाव में नहीं की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए जो वोटिंग की समय सीमा विधानसभा में रखी गई थी, उसी को देखते हुए इस बार भी पंचायत चुनाव में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में समय सीमा तय किया गया है. सेक्टर जोनल स्तर पर भी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान के दिन अगर ईवीएम में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो उसको लेकर के राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से उसी पंचायत में क्लस्टर बनाया गया है. जहां से भी ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी तो सेक्टर मजिस्ट्रेट तुरंत वहां से ईवीएम लेकर पहुंचवाने का काम करेंगे. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. किसी प्रकार की शिकायत के लिए या समस्या को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800 3457 243 पर कॉल करके निर्वाचन आयोग को सूचित कर सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग कार्रवाई करते हुए वहां के संबंधित अधिकारी को सूचना देगी.