बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव का पहला चरण: 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोटिंग कल, मतदानकर्मी रवाना - पंचायत चुनाव

बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग होगी. 2119 पोलिंग बूथ पर मतदाता 15328 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदानकर्मी और सुरक्षा बल के जवान पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

bihar panchayat election
बिहार पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 23, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Sep 23, 2021, 1:35 PM IST

पटना:बिहार में 11 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के लिए वोटिंग (Voting For Panchayat Election) शुक्रवार को होगी. चुनाव कराने के लिए मतदानकर्मी और सुरक्षा बल के जवान रवाना हो गए हैं. पहले चरण के सभी 2119 पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदाता 15328 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की अनोखी तस्वीर, कोई पहुंची 15 दिन के मासूम के साथ, तो कोई हाथ के बल

पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 2233 पदों के लिए 8611, ग्राम कचहरी पंच के 2233 पदों के लिए 3225, मुखिया के 151 पदों के लिए 1294, सरपंच के 151 पदों के लिए 772, पंचायत समिति सदस्य के 195 पदों के लिए 1205 और जिला परिषद के 22 पदों के लिए 221 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

पहले चरण में कई नक्सल प्रभावित प्रखंडों में भी चुनाव होना है. शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराया जा सके इसके लिए पुलिस अलर्ट है. पहले चरण में जिन 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होना है उनमें रोहतास जिले के दावथ और संझौली, कैमूर जिले के कुदरा, गया जिले के बेलागंज और खिजरसराय, नवादा जिले के गोविंदपुर, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र, वंशी और सूर्यपुर, मुंगेर जिले के तारापुर, जमुई जिले के सिकंदरा और बांका जिले के धोरैया शामिल हैं.

बता दें कि पहले चरण के लिए नामांकन 2-8 सितंबर तक कराया गया था. 11 सितंबर स्क्रूटनी का अंतिम दिन था. 13 सितंबर को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. 24 सितंबर को मतदान और 26-27 सितंबर को मतगणना होगी. बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है. जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के लिए ईवीएम से वोटिंग होगी. वहीं, पंच और सरपंच पद के लिए वोटिंग बैलेट पेपर से होगी.

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, वोटिंग और काउंटिंग की होगी Live Webcasting

Last Updated : Sep 23, 2021, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details