बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पंचायत उप चुनाव आज, 1335 केंद्रों पर 242 पदों के लिए वोटिंग जारी - panchayat upchunav 2023

Bihar Panchayat By-Election 2023: बिहार पंचायत उप चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इसके लिए 1335 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 242 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार पंचायत उपचुनाव
बिहार पंचायत उपचुनाव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 7:33 AM IST

पटना:बिहार पंचायत उप चुनावके लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. उप चुनाव को लेकर राज्य में 1335 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश के 36 जिलों की 167 प्रखंडों में कुल 242 पदों के लिए पंचायत उप निर्वाचन कराया जा रहा है. इस उप निर्वाचन में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 736 है, जिसमें 388 महिला अभ्यर्थी और 348 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं.

कुल 242 पदों के लिए मतदान: बता दें कि पंचायत उप निर्वाचन के लिए कुल 1675 पद रिक्त थे. जिनमें से पांच पदों पर मतदाता सूची में त्रुटि होने के कारण चुनाव स्थगित किए गए थे. इसके बाद 1670 पद रिक्त हो गए, जिनमें से 945 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 242 पदों के लिए आज मतदान किया जा रहा है, वहीं 483 पद फिलहाल खाली रह गए हैं.

मतदाताओं की संख्या: पंचायत उप निर्वाचन के लिए 741943 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 391010 पुरुष मतदाता, 350911 महिला मतदाता और 22 अन्य मतदाता शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 12 जिलों के 15 नगर पालिकाओं के 16 वार्डों में वार्ड पार्षद और एक नगर पालिका में मुख्य पार्षद के रिक्त पद पर उप निर्वाचन कराया जा रहा है.

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम द्वारा मतदाताओं की पहचान की जाएगी. मतदान केंद्र से लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान संपन्न कराने को लेकर सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु लगभग 6675 मतदान पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं.

पूरीपारदर्शिता के साथ ईवीएम सील: मतदान केंद्र पर किसी भी गड़बड़ी की जानकारी मतदाताओं की शिकायत के लिए जिला स्तर और राज्य निर्वाचन आयोग के कक्ष पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. कंट्रोल रूम के नंबर 1800 3457 243 पर किसी प्रकार की भी शिकायत की जा सकती है. मतदान के उपरांत पोल्ड ईवीएम ब्रजगृह में रखा जाएगा. ब्रजगृह में पारंपरिक लॉक के साथ इलेक्ट्रॉनिक लॉक का उपयोग किया जाएगा ताकि अभ्यर्थियों के बीच पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बनी रहे.

इन पदों के लिए मतदान: पंचायत उप चुनाव में जिला परिषद सदस्य की संख्या चार है, जिसमें एक निर्विरोध चयनित हो चुके हैं और तीन पर आज मतदान डाले जाएंगे. ग्राम पंचायत मुखिया का कुल रिक्त पद 21 है, जिसमें 20 पर मतदान डाला जाएगा. पंचायत समिति सदस्य की संख्या 20 है, जिसमें 7 निर्विरोध चयनित हो चुके हैं, 13 पर मतदान होगा. सरपंच के 36 कुल रिक्त पद हैं जिसमें 4 निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. 30 पर मतदान डाला जाएगा.

483 पद रिक्त: ग्राम पंचायत सदस्य की कुल 353 है, जिसमें 175 निर्विरोध चुने जा चुके हैं और 146 लोगों ने मत पत्र नामांकन किया था जिसमें 32 रिक्त हैं. ग्राम कचहरी पंच के 1241 पद पर चुनाव होना है, जिसमें 758 पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं. 30 पर मतदान डाला जाएगा और 451 रिक्त बच गए हैं.

पढ़ें:Gopalganj News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग, मतदाताओं में दिखा उत्साह

Last Updated : Dec 28, 2023, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details