बिहार के 38 जिलों के लिए 55 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग, 3738 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - preparations complete for counting of bihar election
मंगलवार 10 नवंबर को बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों पर हुई वोटिंग की गिनती होगी. इसके लिए राज्यभर में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इस बार वोटों कि गिनती के लिए सभी हॉल में 7 टेबल ही लागाए जाएंगे.
Voting counted on all 243 assembly seats in 55 counting centers of Bihar
By
Published : Nov 9, 2020, 10:45 PM IST
|
Updated : Nov 10, 2020, 6:23 AM IST
पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के सभी 243 सीटों पर हुई वोटों की गिनती मंगलवार 10 नवंबर को होगी. इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 55 केंद्र बनाए गए हैं. इन 55 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसको लेकर सभी मतगणना केंद्रों पर आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती की गई है.
इस बार मतगणना को लेकर कॉउंटिंग सेंटरों पर कोरोना की वजह से एक हॉल में 7 टेबल ही लगाए गए हैं. हालांकि साथ के दूसरे हॉल में 7 टेबल पर मतगणना की प्रक्रिया होगी. पहले एक ही हॉल में 14 टेबल लगाए जाते थे. इस बार वोटिंग के लिए ईवीएम में 40 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं, राज्यभर में कुल 106000 मतदान केंद्र बनाए गए थे. विधानसभा के मतदान के दौरान तीसरे चरण में ही वाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर भी चुनाव हुआ था. उस संसदीय क्षेत्र का भी मतगणना होगा.
कुछ जिलों में 2 से 3 मतगणना केंद्र बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार कुछ जिलों में दो से तीन मतगणना केंद्र तक बनाए गए हैं. पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और सिवान में 3-3 मतदान मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मधुबनी, पूर्णिया, दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, नालंदा और नवादा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा शेष बचे जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र होंगे.
10 नवंबर को सुबह 8 बजे से जिलों में कुछ इस प्रकार से मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती होगी.
जिला
विधानसभा सीट
मतगणना केंद्रों की संख्या
पूर्वी चंपारण
12
03
पश्चिमी चंपारण
09
01
सीतामढ़ी
08
01
शिवहर
01
01
मधुबनी
10
02
सुपौल
05
01
अररिया
06
01
किशनगंज
04
01
पूर्णिया
07
02
कटिहार
07
01
मधेपुरा
04
01
सहरसा
04
02
दरभंगा
10
02
मुजफ्फरपुर
11
01
गोपालगंज
06
02
सिवान
08
03
सारण
10
01
वैशाली
08
08
समस्तीपुर
10
01
बेगूसराय
07
03
खगरिया
04
01
भागलपुर
07
02
बांका
05
02
मुंगेर
03
01
लखीसराय
02
01
शेखपुरा
02
01
नालंदा
07
02
पटना
14
01
भोजपुर
07
01
बक्सर
04
01
कैमूर
04
01
रोहतास
07
01
अरवल
02
01
जहानाबाद
03
01
औरंगाबाद
06
01
जमुई
04
01
नवादा
05
02
गया
10
03
आपको बता दें कि 243 विधानसभा सीटों पर 3738 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. सभी उम्मीदवारों के लिए आज की रात कयामत की रात है.