पटना(मसौढ़ी):बिहार में पंचायत चुनाव ( Panchayat Election In Bihar ) चल रहा है. पांच चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं. जिसके परिणाम भी घोषित हो गए हैं.वहीं छठे चरण का मतदान आज हो रहा है. पटना जिले के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. मतदान को लेकर सभी बूथों पर महिला मतदाताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की भीड़ उमड़ी हई है.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: 3 नवंबर को छठे चरण का मतदान, बोले ADG जितेंद्र सिंह गंगवार- तैयार है पुलिस मुख्यालय
छठे चरण में पटना के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है. हर बूथ पर महिलाओं मतदाताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्र पर महिलाएं लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं.
मसौढ़ी प्रखंड में 17 पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं. जिसमें 1983 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं 249 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां के 1 लाख 26 हजार 713 मतदाता प्रत्याशियों के किस्मत को ईवीएम में कैद करने जा रहे हैं. मतदान केंद्रों में वोटरों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रशासन की ओर से मतदान केंद्र पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: पंचायत चुनाव के 6 चरण में दो ब्लॉक में मतदान, सुरक्षा के मद्देनजर 230 गस्ती दल की तैनाती
पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायतों के लिए 116 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 92,734 मतदाता हैं. सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है. वहीं छह जगहों पर लाइव वेबकास्टिंग सुविधा की गई है. बायोमेट्रिक की सुविधा दी गई है, ताकि फर्जी वोटर पर रोक लगाया जा सके. मतदान के दौरान महिला मतदाताओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की तो सबों ने कहा कि विकास करने वाले प्रत्याशी को हम सभी चुनेंगे, ताकि गांव का विकास हो सके.