बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना शिक्षक व स्नातक निर्वाचन : आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में मतगणना की तैयारियां पूरी

पटना शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को मतों की गणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है. गुरुवार को होने वाली मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.

पटना
पटना

By

Published : Nov 11, 2020, 7:32 PM IST

पटना:विधान परिषद के पटना शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कल यानी 12 नवंबर को होना है. निर्वाची पदाधिकारी ने मतगणना कार्य से जुड़े तमाम अधिकारियों और कर्मियों को पूरी पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्ठा से आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतों की गिनती करने का निर्देश दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बिहार विधान परिषद चुनाव 2020 के तहत पटना शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कार्य में तैनात अधिकारियों और कर्मियों के लिए ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया.

ब्रीफिंग बैठक पटना स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में की गई. जहां प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों को आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप पूरी पारदर्शिता जवाबदेही और निष्ठा से मतगणना का कार्य करने का निर्देश दिया गया. ब्रीफिंग के दौरान कर्मियों को मतगणना से संबंधित आयोग के नियम/ प्रावधान से अवगत कराया गया. साथ ही तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई.

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए अधिकृत व्यक्तियों को पास निर्गत किया गया है. पास वाले व्यक्ति को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई है. इसके अतिरिक्त अधिकृत व्यक्तियों के वाहन के प्रवेश के लिए भी पास निर्गत किए गए हैं. मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, माचिस, तंबाकू जैसी अवांछित सामग्री के प्रवेश पर रोक रहेगी. प्रवेश द्वार पर ही कड़ाई से जांच की जाएगी. मतगणना कार्य के शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है.

मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण करते अधिकारी

तीन स्तरों में होगी जांच
जानकारी के मुताबिक मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना कार्य के सुचारू संचालन की निगरानी के लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. मतगणना परिसर के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. निर्वाची पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर सभी व्यक्तियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का सख्त निर्देश दिया है.

जायजा लेते डीएम और अन्य अधिकारी

कोरोना गाइडलाइन का रखा जाएगा ख्याल
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. परिसर के भीतर समय-समय पर सैनिटाइजेशन करते रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. डीएम ने कोविड मानक के तहत प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया है. बता दें कि कि 12 नवंबर को सुबह 8 बजे से पटना शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर में होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details