बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020ः BDO ने जीविका दीदी से जबरन कराया मतदान, कार्रवाई की मांग पर हंगामा - बिहार चुनाव 2020

ग्रामीणों ने बिहार चुनाव 2020 में वोट का बहिष्कार कर दिया था. मतदान कर्मी दोपहर एक तक इंतजार करते रहे, लेकिन एक भी कर्मी मतदान केंद्र नहीं पहुंचा.

bihar election 2020
bihar election 2020

By

Published : Oct 28, 2020, 8:12 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान राज्य के 16 जिलों की 71 सीटों पर संपन्न हो गया. पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 236 पर मतदाता ने वोट का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने जबरन जीविका दीदी अनिता देवी को धमकाकर मतदान करवाया. इससे आक्रोशित लोगों ने बूथ पर जमकर हंगामा किया.

पहले चरण के मतदान के समय बूथ पर मेरी ड्यूटी थी. तभी बीडीओ ने आकर वोट देने के लिए कहा मना करने पर उन्होंने नौकरी से निकालने की धमकी दी. इसके बाद मजबूरीवश मुझे वोट देना पड़ा.-अनिता देवी, जीविका दीदी

वोट का बहिष्कार
पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के बहेरिया निरखपुर विद्यालय में मतदान केन्द्र संख्या 236 पर कुल 938 मतदाता वोट देने वाले थे. बताया जा राह है कि सभी ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया था. मतदान कर्मी दोपहर एक तक इंतजार करते रहे, लेकिन एक भी कर्मी मतदान केंद्र नहीं पहुंचा. इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी जफर आलम ने अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार को इसकी सूचना दी.

देखें रिपोर्ट

बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ चिरंजीवी पांडेय पुलिस दलबल के साथ बूथ पर पहुंचे. उन्होंने जबरन जीवीका दीदी से वोट दिलवाया. इसके बाद हजारों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार व पालीगंज डीएसपी तनवीर अहमद ने बहेरिया निरखपुर मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details