पटना:बिहार में निकाय चुनाव 2022 (Municipal elections in Bihar 2022)होने में महज अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में एक तरफ जहां चुनाव कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है, वहीं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बीच भी तैयारियां अपने चरम पर है. ऐसे में नामांकन के तीसरे दिन वोटर लिस्ट में बदलाव आ जाने से प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने उन सभी से अपील की है कि अपने अपने मतदान केंद्र के वोटर लिस्ट से मिलान करने के बाद ही अपना नामांकन कराएं.
पढ़ें-बिहार में दो चरणों में नगर निकाय चुनाव, 10 और 20 अक्टूबर को मतदान
10 अक्टूबर को मसौढ़ी में मतदान: नगर परिषद मसौढ़ी के चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है, 10 अक्टूबर को यहां मतदान होना है, ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के तीसरे दिन अचानक वोटर लिस्ट में बदलाव होने के कारण उम्मीदवारों के बीच हड़कंप मच गया, कई उम्मीदवारों ने वोटर लिस्ट की जो कॉपी अपने पास मंगवाई थी उसमें कई तरह के बदलाव के कारण नगर परिषद कार्यालय मे होड़ मच गई है. कई लोगों का मतदान केंद्र में बदल गया है, तो कई मतदाताओं की सूची मे बदलाव है.
"तमाम उम्मीदवारों से अपील है कि आए हुए वोटर लिस्ट से मिलान करने के बाद ही अपनी उम्मीदवारी का नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे, अन्यथा उम्मीदवारी में परेशानी हो सकती है. 30 अगस्त को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन हुआ था लेकिन कुछ उसमें आपत्ति दर्ज कराई गई थी जिसे लेकर संशोधन होना बाकी रह गया था. ऐसे में 8 सितंबर को जारी मतदाता सूची ही अब नया अपग्रेड मतदाता सूची माना जाएगा. तमाम मतदाता और उम्मीदवार पहले मिलान करें तभी अपना नामांकन दाखिल करें."-जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद
मतदाताओं में मची खलबली: नगर निकाय चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन मतदाता सूची अपडेट होने से एक तरफ जहां मतदाताओं में खलबली मची हुई है, वहीं उम्मीदवारों के बीच आपाधापी की स्थिति बन गई है. नगर परिषद में हर उम्मीदवार अपने बुथ और मतदाता सूची की लिस्ट देखने में जुट गएं है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने सबो को धैर्य रखने को कहा है और फिर से नए रूप से आवेदन की प्रति लेकर अपने बुथ का मिलान करने को कहा है उसके बाद ही नामांकन पत्र दाखिल करने की सलाह दी है.
पढ़ें-बिहार में नगर पालिका चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने डिप्टी मेयर-मेयर का आरक्षण लिस्ट किया जारी