पटना (मसौढी):अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडो में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. जिन पंचायतों में पिछले चुनाव में 35% से कम वोटिंग हुई थी, वैसे जगह पर वृहद पैमाने पर वोट जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक - awareness rally in masaurhi
मसौढी में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. नक्सल प्रभावित इलाकों में नुक्कड़ नाकड और रंगोली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
वोटरों को किया गया जागरूक
मसौढी विधानसभा क्षेत्र में वैसे बूथ, जहां पिछले चुनाव में वोट प्रतिशत 35% से कम रहा था, वैसे इलाकों को चिन्हित कर जिला प्रशासन की ओर से वोटरों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में नुक्कड़ नाकड, रंगोली के अलावा रैली निकाल कर वोटरों को वोट के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
जागरुकता रैली का आयोजन
ऐसे में मसौढी प्रखंड, धनरूआ प्रखंड और पुनपुन प्रखंड में बाल विकास परियोजना की ओर से शहर में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया है. मतदाता जागरुकता रैली बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्रखंड कार्यालय होते मुख्य शहर से स्टेशन तक भ्रमण किया और लोगों को वोट के प्रति जागरुकता के स्लोगन भी बताये.
विभिन्न प्रखंडो में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में बाल विकास परियोजना के सभी पंचायतों के सहायिका और सेविका, पर्यवेक्षक इस कार्यक्रम में शामिल हुए. रंगोली के माध्यम से भी लोगों को वोट के प्रति जागरूक करते नजर आये.