पटना: महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर सभी दल कार्यक्रम के माध्यम से यह बताने की कोशिश करती है कि वह उनके रास्ते पर चल रही है लेकिन मकसद कहीं न कहीं उस खास जाति या वर्ग को लुभाने का होता है, जिससे वह महान शख्सियत ताल्लुक रखती है. बिहार में अप्रैल महीना महापुरुषों के कार्यक्रम को लेकर विशेष रुप से हलचल बना रहेगा, क्योंकि इस महीने कई महापुरुषों का जन्मदिन है. याद करिए सम्राट अशोक को लेकर पिछले दिनों सूबे में किस तरह सियासत गरमायी थी. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने तो इसको लेकर अभियान भी चला रखा था. अब सम्राट अशोक की जयंती (Birth Anniversary of Emperor Ashoka) पर बड़े कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. एनडीए के दोनों प्रमुख दल बीजेपी और जेडीयू सम्राट अशोक के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सम्राट अशोक की जयंती के बहाने BJP का कुशवाहा समाज को एकजुट करने का प्रयास
सम्राट अशोक की जयंती: 8 अप्रैल को बीजेपी की तरफ से बापू सभागार में कार्यक्रम हो रहा है. जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे. वहीं 9 अप्रैल को जेडीयू की तरफ से एसकेएम में कार्यक्रम होने जा रहा है. दोनों दलों की ओर से लगातार तैयारी हो रही है. जहां बीजेपी की तरफ से बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी कार्यक्रम कर रहे हैं तो वही जेडीयू की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. इसके बाद 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary) भी मनाई जाएगी. जेडीयू ने पंचायत स्तर पर कार्यक्रम करने का फैसला लिया है, जबकि आरजेडी-बीजेपी और अन्य दल भी कार्यक्रम करेंगे.
'जेडीयू का अनुसरण कर रही बीजेपी': सम्राट अशोक के नाम पर बीजेपी और जेडीयू दोनों जयंती समारोह का आयोजन कर रहे हैं. क्या इसके लिए दोनों पार्टियां शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है. आखिर एक ही गठबंधन में रहकर क्यों अलग-अलग कार्यक्रम करने की जरूरत पड़ रही है. इस बारे में पूछने पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मुस्कुराकर कहते हैं कि ये तो अच्छी बात है कि बीजेपी भी हम लोगों का अनुसरण कर रही है. सम्राट अशोक को मानने वाले लोगों की संख्या बढ़े, ये तो बहुत ही अच्छी बात है.
बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती: हालांकि सबकी नजर 23 अप्रैल को भोजपुर के जगदीशपुर में होने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती (Babu Veer Kunwar Singh Birth Anniversary) समारोह पर है, क्योंकि इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शामिल होंगे. बीजेपी की ओर से अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम होगा. चर्चा ये भी है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एनडीए के कई दिग्गज शामिल होंगे. हाल में वीर कुंवर सिंह के परिजन की मौत को लेकर काफी बवाल मचा था लेकिन इसके बावजूद इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.