बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार परिवहन विभाग पटना से गाजियाबाद तक चलाएगी 5 वॉल्वो बस

परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इन बसों में यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में सीसीटीवी लगाई गई है.

By

Published : Feb 28, 2019, 2:33 PM IST

परिवहन विभाग बस

पटना: राजधानी पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने पटना से गाजियाबाद के लिए बस सेवा की शुरुआत की है. विभाग ने पहले चरण में पांच बसों के साथ इस सेवा का शुभारंभ किया, जिसमें दो स्लीपर बसों के साथ पांच शीटर बसें चलाई जाएंगी.

परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इन बसों में यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में सीसीटीवी लगाई गई है. वहीं किसी भी आपात स्थिति में हर सीट के पास एक हैमर को भी रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर विंडो ग्लास तोड़कर बाहर सुरक्षित निकला जा सके.

परिवहन विभाग के अधिकारी का बयान

मनोरंजन की पूरी सुविधा होगी
उन्होंने कहा कि बस में मनोरंजन के लिए भी दो एलइडी टीवी लगाई गई है. जहां यात्री उसे अपने मोबाइल या पेनड्राइव की मदद से 18 घंटे तक फिल्म का आनंद उठा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details