बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच स्वयंसेवी संस्थाओं ने फुटपाथ पर बांटा भोजन, पुलिस प्रशासन भी कर रहा सहयोग - स्वयंसेवी संस्था

राजधानी में कई व्यापारी वर्ग और स्वयंसेवी संस्था जरुरतमंदों के बीच भोजन का वितरण करते नजर आ रहे हैं. निश्चित तौर पर हजारों की संख्या में फुटपाथ पर लोग लगातार ऐसे लोगों से आस में रहते हैं जो उन्हें भोजन दें.

जरुरतमंदों के बीच भोजन का वितरण
जरुरतमंदों के बीच भोजन का वितरण

By

Published : Apr 11, 2020, 4:31 PM IST

पटना: राजधानी में लॉक डॉउन के दौरान हजारों की संख्या पर फुटपाथ पर लोग अभी भी अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं. खासकर हर दिन कमा कर खाने वाले लोगों की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. लेकिन लगातार पुलिस प्रशासन हो या स्वयंसेवी संस्था फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को भोजन पहुंचा रहे हैं. कई स्वयंसेवी संस्था के लोग पटना के स्टेशन एरिया में मौजूद फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के बीच भोजन सामग्री का वितरण कर रहे हैं.

फुटपाथ पर भोजन का वितरण
बता दें कि राजधानी में कई व्यापारी वर्ग और स्वयंसेवी संस्था जरुरतमंदों के बीच भोजन का वितरण करते नजर आ रहे हैं. निश्चित तौर पर हजारों की संख्या में फुटपाथ पर लोग लगातार ऐसे लोगों से आस में रहते हैं जो उन्हें भोजन दें. ऐसे में सामाजिक संस्था ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के बीच भोजन का वितरण किया.

जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण

जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामाग्री का वितरण
कहीं न कहीं राजधानी के सड़कों पर गरीब और असहाय लोगों को भोजन मिलने से उन्हे काफी राहत मिल रही है. वहीं, पटना जिला प्रशासन की ओर से भी गरीब और जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामाग्री का वितरण किया जा रहा है. प्रशासन के भी लोग लगातार पेट्रोलिंग के क्रम में गरीब लोगों के बीच भोजन का वितरण करते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details