पटना:ओडिशा के कंधमाल से सांसद एवं वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉक्टर अच्यूत सामंत (President Volleyball Federation Achyuta Samanta) ने घोषणा की कि बिहार में वालीबॉल को बढ़ावा देने के लिए उनकी ओर से प्रदेश के 100 वालीबॉल क्लब को खेल सामग्री दी जाएगी. कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (कीट) एवं गरीब बच्चों के समग्र उत्थान के लिए संचालित कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (कीस) के संस्थापक सामंत ने बुधवार को कहा कि बिहार में वालीबॉल को बढ़ावा देने के लिए वह राज्य के 100 वालीबॉल क्लब को इस खेल से जुड़ी सामग्री उपलब्ध कराएंगे.
फेडरेशन के अध्यक्ष से बिहार में वालीबॉल खेल के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यदि इस खेल को बढ़ावा दिया गया तो स्वाभाविक रूप से इस खेल का भविष्य भी उज्ज्वल हो जाएगा. उन्होंने ओडिशा का उदाहरण देते हुए कहा कि आज से पांच-सात साल पहले ओडिशा में भी खेल को लेकर उदासीनता थी लेकिन वहां की सरकार के जबरदस्त प्रयास एवं सहयोग से आज इस राज्य के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति है.
सामंत ने कहा कि बिहार में खेल निदेशालय एवं सरकार के स्तर पर रग्बी, वेटलिफ्टिंग और शतरंज समेत 10 खेलों की सूची तैयार की गई है, जिन्हें बढ़ावा (volleyball will be promoted in bihar) दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में खेल को लेकर जिस तरह के प्रयास शुरू हुए हैं उन्हें लगता है कि आने वाले समय में यह प्रदेश इस दिशा में बेहतर प्रदर्शन करेगा.