बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जांच के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा है लालू यादव की ललन पासवान से हुई बातचीत का वॉइस सैंपल - Lalu Yadav conversation

लालू यादव पर जेल में रहते हुए मोबाइल के जरिये बिहार के विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था. इसके बाद लालू यादव की ललन पासवान से हुई बातचीत का वॉइस सैंपल जांच के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा है.

्

By

Published : Dec 2, 2020, 10:31 AM IST

पटना:विजिलेंस सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की ललन पासवान से हुई बातचीत का वॉइस सैंपल जांच के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा है. बता दें कि उन पर जेल में रहते हुए मोबाइल के जरिये बिहार के विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था. इसके बाद इस मामले में प्रशासन की ओर से जांच जारी है.

क्या हैं पूरा मामला
मामला एक ऑडियो क्लिप से जुड़ा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो क्लिप लालू और बीजेपी विधायक ललन पासवान के बीच बातचीत का है. आरोप है कि लालू ने पासवान को मंत्री पद देने की पेशकश करते हुए बदले में विधान सभा अध्यक्ष के पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार के खिलाफ विपक्ष की मदद करने को कहा गया था.

सुशील मोदी ने भी लगाया था लालू पर आरोप
बता दें कि बीते दिनों में सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि रांची के रिम्स स्थित केली बंगला में इलाजरत आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, बिहार में बीजेपी नेताओं को फोन पर प्रलोभन दे रहे थे. उन्होंने एक नंबर का भी जिक्र किया, जिससे बीजेपी विधायकों को फोन गया था. सुशील मोदी का यह भी कहना था कि जिस नंबर से बीजेपी विधायकों को फोन किया गया था. उस नंबर पर जब उन्होंने कॉल किया तो लालू यादव से बात हुई.

निगरानी थाने में कराई थी एफआईआर दर्ज
बीजेपी विधायक ललन पासवान ने निगरानी थाने में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ निगरानी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. ललन पासवान ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी. साथ ही ललन पासवान ने ऑडियो क्लिप और मोबाइल पर बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट निगरानी को उपलब्ध करावाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details