नई दिल्ली/पटना: बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में 3 सीट एनडीए और 2 सीट महागठबंधन के खाते में जाएगी. एनडीए में बीजेपी के खाते में 1 सीट आ रही है. जिससे बीजेपी ने विवेक ठाकुर को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. पूरे मामले पर उन्होंने ईटीवी भारत बिहार से बातचीत की है.
बीजेपी नेता विवेक ठाकुर ने कहा कि 13 तारीख को वे नामांकन दाखिल करेंगे. गुरुवार को वे पटना जा रहे हैं. उन्होंने बिहार बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है, जनता और पार्टी के हर उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. जनता की सेवा तो मैं काफी पहले से करता रहा हूं, विधान परिषद का सदस्य भी रहा हूं. राज्यसभा में बिहार संबंधित और जनता के हित के मुद्दे लगातार उठाता रहूंगा.
BJP कोटे से राज्यसभा जाएंगे विवेक ठाकुर, बोले- जनता और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - Vivek Thakur son of CP Thakur
सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को बीजेपी ने राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है. नाम घोषित होने के बात विवेक ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
विवेक ठाकुर
सीपी ठाकुर के बेटे हैं विवेक ठाकुर
बता दें विवेक ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर के बेटे हैं. डॉ. सीपी ठाकुर का कार्यकाल आगामी 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा का भी कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है. वहीं, जेडीयू ने हरिवंश नारायण सिंह और रामनाथ ठाकुर कोई फिर से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है.
Last Updated : Mar 11, 2020, 8:18 PM IST