बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पहुंचे विवेक ठाकुर, बोले- चुनावी साल में पद मिलना है चुनौतीपूर्ण - बिहार में राज्यसभा के चुनाव

बिहार से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार बनने के बाद विवेक ठाकुर गुरुवार को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने इसे चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी बताया.

विवेक ठाकुर
विवेक ठाकुर

By

Published : Mar 12, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 7:30 PM IST

पटना:बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार विवेक ठाकुर गुरुवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, वे उसे निभाने की पूरी कोशिश करेंगे.

विवेक ठाकुर ने कहा कि मुझे राज्यसभा भेजकर पार्टी ने बिहार के युवाओं की भावना का उत्साहवर्धन किया है. उन्होंने ये भी कहा कि निश्चित तौर पर ये चुनावी साल है और एनडीए को चुनाव के मैदान में जाना है. ऐसे में काफी चुनौती है. लेकिन, वे इस चुनौती को स्वीकार कर आगे बढ़ेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बिहार राज्यसभा चुनाव में छठे उम्मीदवार की एंट्री, भर सकते हैं निर्दलीय पर्चा

इस साल होना है 5 सीटों पर चुनाव

बता दें विवेक ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर के बेटे हैं. डॉ. सीपी ठाकुर का कार्यकाल आगामी 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा का भी कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है. वहीं, जेडीयू ने हरिवंश नारायण सिंह और रामनाथ ठाकुर कोई फिर से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details