बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MP बनने के बाद नीतीश कुमार और सुशील मोदी से मिले विवेक ठाकुर, खिलाई मिठाई - Rajya Sabha MP

बिहार से राज्यसभा के 5 सीटों पर जेडीयू की तरफ से एक बार फिर से हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. उन्हें सर्टिफिकेट भी मिल गया. वहीं बीजेपी के विवेक ठाकुर को भी निर्विरोध निर्वाचन का सर्टिफिकेट दे दिया गया है. आरजेडी की तरफ से प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह को निर्विरोध निर्वाचन का सर्टिफिकेट मिला है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Mar 18, 2020, 8:05 PM IST

पटना: राज्यसभा के लिए बीजेपी के उम्मीदवार विवेक ठाकुर ने निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से सर्टिफिकेट लिया. विवेक ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की. राज्यसभा एमपी बनने की खुशी जाहिर करते हुए विवेक ठाकुर ने सीएम और डिप्टी सीएम को मिठाई भी खिलाई.

विवेक ठाकुर सांसद सीपी ठाकुर के पुत्र हैं. इस बार सीपी ठाकुर को बीजेपी ने राज्यसभा का टिकट न देकर उनकी जगह उनके पुत्र विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया. इससे पहले विवेक ठाकुर बिहार विधान परिषद के भी डेढ़ साल तक सदस्य रह चुके हैं.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मिठाई खिलाते विवेक ठाकुर

विवेक ठाकुर के बारे में
सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर राजनीति में कोई अनजान चेहरा नहीं हैं. वे बक्सर की ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से बतौर बीजेपी प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था. विवेक एमएलसी भी रह चुके हैं. लेकिन उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम न होने के बावजूद विवेक की उम्मीदवारी के ऐलान ने सभी को चौंका दिया.

सुशील मोदी को भेंट की शॉल

बिहार में राज्यसभा चुनाव
बिहार से इस बार राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होना था. लेकिन 5 उम्मीदवारों के नॉमिनेशन के कारण सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए. इनमें जदयू के भी दो उम्मीदवार हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर हैं, जिन्हें पार्टी ने दोबारा राज्यसभा भेजा है . वहीं, हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर ने भी सर्टिफिकेट लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास में मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details