नई दिल्ली/पटनाः बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राज्यमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी से उनके मंत्रालय में मुलाकात की है. गडकरी के साथ उनकी बैठक करीब 20 मिनट तक चली. बैठक के दौरान बिहार संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई.
बैठक के दौरान विवेक ठाकुर ने पटना के परेव स्थित कांस-पीतल बर्तन हस्तकला उद्योग, औरंगाबाद के ओबरा स्थित कालीन हस्तकला उद्योग, नवादा के कादिरगंज स्थित सिल्क-तस्सर कपड़ा हस्तकला उद्योग तथा पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी में कॉटन कपड़ा हस्तकला उद्योग के जीर्णोद्धार के लिए आग्रह किया.
नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन
नितिन गडकरी ने विवेक ठाकुर को आश्वासन देते हुए कहा 'केंद्र सरकार बिहार में हस्तकला व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है. भारत सरकार इन भूले हुए हस्तकला उद्योगों को मुख्यधारा से जोड़ेगी.'