बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP बिहार से सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को भेजेगी राज्यसभा

बिहार से जेडीयू ने वर्तमान सांसद हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर को फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. वहीं, बीजेपी ने डॉ. सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, इस रेस में आर.के. सिन्हा भी थे.

bjp
bjp

By

Published : Mar 11, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 7:24 PM IST

पटनाःबीजेपीने बिहार से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर के नाम पर मुहर लग गई है. दूसरी तरफ आर के सिन्हा भी अपने पुत्र के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे थे.

बीजेपी ने ब्राह्म जन को दी तवज्जो
मिशन 2020 से पहले भाजपा और जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. जेडीयू में जहां राजपूत और अत्यंत पिछड़ा वोट बैंक साधने की कोशिश की. तो वहीं, बीजेपी ने ब्रह्म जन को तवज्जो दी है.

बीजेपी की तरफ से जारी की गई लिस्ट

विधान पार्षद रह चुके हैं विवेक ठाकुर
सीपी ठाकुर का कार्यकाल इस बार खत्म हो रहा है. उनकी जगह पर उनके पुत्र को राज्यसभा भेजा जा रहा है. विवेक ठाकुर पहले विधान पार्षद रह चुके हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःहरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर JDU की टिकट पर जाएंगे राज्यसभा

बता दें कि बिहार से डॉ. सीपी ठाकुर और आरके सिन्हा राज्यसभा सांसद हैं, जिनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. आर के सिन्हा भी अपने पुत्र ऋतुराज सिन्हा को राज्यसभा भेजना चाहते थे. लेकिन अंततः जीत सीपी ठाकुर को मिली. आर के सिन्हा को शायद लोकसभा चुनाव के दौरान रविशंकर प्रसाद का विरोध महंगा पड़ा.

Last Updated : Mar 11, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details