पटना: बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया. इनकम टैक्स चौराहा पर स्थित गार्डिनर हॉस्पिटल के टीकाकरण केंद्र में सांसद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वैक्सीन लेने वाले लोगों से चर्चा भी की. साथ ही लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोना वैक्सीनका टीका बढ़-चढ़कर लें.
यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें
45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका
कोरोना संक्रमण को लेकर जारी टीकारण में अब तेजी आ रही है. बिहार में आज से उन लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है. इसके तहत बिहार के 3 करोड़ लोगों को टीका लगना है. बता दें जो लोग टीका लगवाना चाहते हैं वो आज से ही को-विन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं.