पटना: बिहार में कोहरे का कहर जारी है. कुहासे का असर अब विमान पर भी दिखने लगा है. जिसके कारण पटना एयरपोर्ट पर कई विमानों को डायवर्ट किया जा रहा तो कई विभानों को रद्द तक करने की नौबत आ पड़ी है. पटना एयरपोर्ट की बात करें तो यहां भी कोहरे के कारण विमानों के परिचलन पर ब्रेक लग गई है.
हैदराबाद से पटना आने वाली विमान रद्द: मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को हैदराबाद से पटना आने वाली विमान दूसरे दिन भी रद्द कर दी गई है. जबकि दिल्ली से पटना आ रही विस्तारा विमान संख्या UK717 को डाइवर्ट कर कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया है.
कम विजिबिलिटी के कारण परिचलन बाधित: बता दें कि इसके साथ ही दिल्ली बेंगलुरु और हैदराबाद के विमान को आज रद्द कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण यह फैसला लिया गया है. यही कारण है कि सुबह में आने वाले विमान को या तो रद्द करना पड़ रहा है या तो विलंब से परिचालित किया जा रहा है. आज भी पटना एयरपोर्ट पर पहली विमान लखनऊ से 11:24 पर पहुंची है.
कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड हुआ फ्लाइट: पटना एयरपोर्ट पर सुबह के समय में कोहरे के कारण रनवे पर विजिबिलिटी कम होने लगी है, जिसके कारण विमान परिचालन में काफी विलंब हो रहा है. आज जब दिल्ली से पटना के लिए विस्तारा का विमान चला तो पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के कारण उसकी लैंडिंग नहीं हो सकी. विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा.
विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम:विमान विलंब होने के कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है. वहीं, कई यात्री पटना एयरपोर्ट पर अपने विमान के इंतजार में बैठे नजर आए. कुल मिलाकर देखें तो आज भी कई शहर को जाने वाले विमान रद्द किए गए है. बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर सुबह के समय में रनवे पर विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम रह रहा है.
"हम सिवान से आए है. आज हमारी दिल्ली की फ्लाइट थी. लेकिन सुबह आए तो पता चला कि हमारी फ्लाइट रद्द हो गई है. पता नहीं अगली फ्लाइट कब चलेगी. लेकिन इसका क्या कर सकते है. यह सब कोहरे के के कारण हुआ है." - शत्रुघ्न प्रसाद, यात्री
इसे भी पढ़े- पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के कारण 7 जोड़ी विमानें रद्द, कोहरे की वजह से यात्री परेशान