बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन के पावर ग्रिड में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा - पटना रेलवे स्टेशन पर विश्वकर्मा पूजा

पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन स्थित पावर ग्रिड में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया. इस दौरान पूजा कर रहे पंडित ने वहां उपस्थित लोगों को पूजा के महत्व को भी बताया.

ेन
िमन

By

Published : Sep 18, 2021, 7:58 AM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना मेंबड़े ही धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा(Vishwakarmi Puja) मनाया गया. विश्वकर्मा पूजा के दिन श्रम से जुड़े क्षेत्रों के लोगों में ज्यादा उत्साह देखने को मिलता है. भगवान विश्वकर्मा को लोग इंजीनियर भी कहते हैं. वहीं पटना जंक्शन (Patna Junction) स्थित पावर ग्रिड में रेलवे के कर्मचारियों ने मिलकर विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की.

इसे भी पढ़ें:विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश, CM ने की राज्य की खुशहाली की कामना

विश्वकर्मा पूजा प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन के संयोग को सिद्धि योग माना जाता है. सिद्धि योग में ही विश्वकर्मा पूजा की जाती है. पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन स्थित पावर ग्रिड में पूजा-अर्चना करा रहे ब्राह्मण अनिल कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा विश्वकर्मा जी की उत्पत्ति ब्रह्मा नारायण के नाभी से हुई है. विश्वकर्मा भगवान का ब्रह्मांड को चलाने और निर्माण में बहुत बड़ा दायित्व है. भगवान विश्वकर्मा के बिना कोई भी कलपुर्जे को नहीं चला सकता है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:विश्वकर्मा पूजा पर सरेआम की अवैध हथियारों की पूजा, फोटो वायरल होते ही मच गया हड़कंप

'हर साल रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों के सहयोग से विश्वकर्मा पूजा की जाती है. विश्वकर्मा पूजा को लेकर हमलोग पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. बाजारों में चहल-पहल शुरू हो जाती है. बहुत से लोग बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा खरीद कर पूजा-अर्चना करते हैं. शहर के लोग सुबह से ही उठकर साफ-सफाई कर पूजा कर रहे है.-विनय कुमार, रेलवे टेक्नीशियन कर्मचारी

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बार पटना एयरपोर्ट स्थिति स्टेट हैंगर, मुख्य सचिवालय और पुलिस परिवहन मुख्यालय में जाकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की. उन्होंने राज्य के विकास के लिए भगवान से प्रार्थना की. बताते चलें कि मुख्यमंत्री पिछले साल कोरोना के कारण कहीं नहीं गए थे.

इस वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और प्रधान सचिव दीपक कुमार भी मौजूद रहे. बिहार के डीजीपी एसके सिंघल, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार, पटना आईजी संजय सिंह के साथ पुलिस के आला अधिकारियों ने भी पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों और अधिकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details