पटना:कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण सूबे के सभी संग्रहालय बंद हैं. हालांकि अनलॉक में सरकार ने कुछ रियायत जरूर दी, लेकिन म्यूजियम को बंद ही रखा गया. बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री ने विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर बिहार म्यूजियम का वर्चुअल टूर शुरू करने की बात कही थी. लेकिन अब तक वर्चुअल टूर की शुरुआत नहीं हुई है.
पटना: अब तक शुरू नहीं हो पाया बिहार म्यूजियम का वर्चुअल टूर, 18 मई को हुई थी घोषणा - वर्चुअल टूर
18 मई को बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री ने विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर बिहार म्यूजियम का वर्चुअल टूर शुरू करने की बात कही थी. लेकिन अब तक वर्चुअल टूर की शुरुआत नहीं हुई है.
बता दें कि विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर 18 मई को बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम द्वारा लघु फिल्म सोशल मीडिया और वेबसाइट पर अपलोड की गई थी. जिसमें म्यूजियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. मंत्री प्रमोद कुमार ने म्यूजियम के अलग-अलग गैलरी के बारे में लघु फिल्म बनाई जाने की बात कही. साथ ही कहा था कि अब लोग घर बैठे इस वर्चुअल टूर का आनंद ले पाएंगें. वहीं 2 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक वर्चुअल टूर शुरू नहीं हो पाई है.
जल्द ही जारी की जाएगी वीडियो क्लिप
इस मामले में म्यूजियम निदेशक दीपक आनंद ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से और लॉकडाउन के कारण अब तक इसकी शुरुआत नहीं की जा सकी. लेकिन कार्य चल रहा है. जल्द ही वीडियो क्लिप के जरिए लोग घर बैठे म्यूजियम के बारे में जान पाएंगे. साथ ही इसकी गैलरी की जानकारी हासिल कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि हर वीडियो क्लिप में लोगों को कुछ ना कुछ नई और बेहतर जानकारी मिलेगी.