पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि 7 अगस्त को होने वाली वर्चुअल रैली स्थगित हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की तरफ से 18 जुलाई से लगातार वर्चुअल सम्मेलन हो रहा था. लेकिन कोरोना महामारी को लेकर अगस्त में होने वाली रैली को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
30 जुलाई तक सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन किया गया. सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने 7 अगस्त को मुख्यमंत्री की होने वाली रैली को सफल बनाने की अपील भी की. लेकिन शुक्रवार को अचानक कोरोना महामारी और बाढ़ को लेकर रैली स्थगित करने की घोषणा की गई है.
तैयारियों के बाद स्थगित हुई रैली
बिहार के 15 जिलों में बाढ़ आई हुई है और 40,00,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. करोना और बाढ़ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आखिरकार अपनी रैली स्थगित कर दी. रैली को लेकर पिछले 1 महीने से जदयू की ओर से तैयारी चल रही थी.