बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चुनाव के समय याद आते हैं राम'- श्रवण कुमार ने BJP को बताया नकली राम भक्त - Shravan Kumar

INDIA Virtual Meeting इंडिया गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग होने की चर्चा जोरों पर है, हालांकि कोई भी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश कुमार कुछ नाराज चल रहे हैं, इस बात की चर्चा जोरों पर है. इन सब के बीच वर्चुअल मीटिंग होने की बात ने बिहार में सियासी गर्मी बढ़ा दी है. पढ़ें, विस्तार से.

श्रवण कुमार
श्रवण कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 5:07 PM IST

श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री.

पटना: इंडिया गठबंधन में वर्चुअल मीटिंग होने की चर्चा मंगलवार से हो रही है. बताया जा रहा है कि बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच वर्चुअल बैठक हुई है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो रही है. जदयू कोटे के मंत्री भी इस वर्चुअल मीटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कर रहे हैं.

सीट शेयरिंग पर होनी है चर्चाः जनता दल यूनाइटेड पार्टी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री से जब पूछा गया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नीतिश कुमार के बीच में सीट शेरिंग पर वर्चुअल मीटिंग हुई है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि बात हुई है या नहीं. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर इससे पहले हुई बैठक में बात स्पष्ट हो गया था कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग को लेकर बात कर ली जाए.

माता सीता का बन रहा मंदिरः चुनाव के समय बिहार में कांग्रेस 10 सीट की मांग कर रही है, इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह सब मेरे लेवल का नहीं है. गठबंधन के वरिष्ठ नेता द्वारा ये सब फैसला लिया जाएगा. नीतीश कुमार और लालू यादव को राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता दिये जाने के सवाल पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि किसको किसको न्योता दिया जा रहा है और कौन-कौन लोग जाएंगे. हम लोग भी बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बना रहे हैं.

"हम लोग सच्चे भक्त हैं, बीजेपी वालों की तरह चुनाव के समय सिर्फ भक्ति नहीं करते हैं. भाजपा के लोग नकली भक्त हैं, उन्हें चुनाव के समय ही राम याद आते हैं."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

इसे भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार हैं पावरफुल नेता? बोले अखिलेश सिंह- 'समर्थन में है कांग्रेस'

इसे भी पढ़ें- कब होगी INDIA गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग? तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details