बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार-झारखंड समेत 5 राज्यों की पुलिस एक साथ चलाएगी एंटी नक्सल ऑपरेशन, बड़ी बैठक आज - इस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक

इस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक (Eastern Regional Police Coordination meeting) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज सुबह 11:00 बजे से होगी. बैठक की अध्यक्षता बिहार के डीजीपी एसके सिंघल करेंगे. बैठक में सभी राज्यों के एडीजी अभियान, एडीजी मुख्यालय, आईजी अभियान, आईजी सीआईडी और आईजी स्पेशल ब्रांच भी शामिल होंगे.

ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक
ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक

By

Published : Sep 21, 2022, 9:19 AM IST

पटना: इस्टर्न रिजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की आज वर्चुअल मीटिंग होगी. इस बैठक में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के डीजीपी हिस्सा लेंगे. दिन के 11 बजे से होनेवाली मीटिंग की अध्यक्षता बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal ) करेंगे. सभी राज्यों के एडीजी अभियान, एडीजी मुख्यालय, आईजी अभियान, आईजी सीआईडी और आईजी स्पेशल ब्रांच के अफसर भी इस मीटिंग में जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: DGP के सामने अवैध वसूली करने वाले 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, चारों निलंबित

इस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक: बताया जा रहा है कि इन पांचों में नक्सलियों के जितने भी प्रभाव क्षेत्र हैं, वहां ऑपरेशन के दौरान हासिल इनपुट्स और नक्सलियों के मूवमेंट की हर छोटी-बड़ी सूचना पांचों राज्यों की पुलिस के बीच बेहतर तरीके से साझा करने की रणनीति तय की जायेगी. मोस्ट वांटेड नक्सलियों के ब्योरे, उनके पास उपलब्ध हथियार, संख्या बल आदि का डेटा भी एक-दूसरे से लगातार शेयर किया जायेगा.

इसके अलावा इन राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी और गौ तस्करी के साथ-साथ संगठित आपराधिक गिरोहों पर भी नकेल कसने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी. यह पाया गया है कि मोस्ट वांटेड नक्सली और अपराधी वारदातों को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्यों में शरण ले लेते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार के अधिकारियों ने जारी किया संपत्ति का ब्योरा, पुरानी अल्टो के मालिक हैं मुख्य सचिव, सीएम सचिव के पास वाहन नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details