पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान राहुल ने बिहार प्रदेश कांग्रेस को कई टास्क दिए हैं. जिसमें जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने से लेकर डिजिटल मेंबरशिप को तेजी से आगे बढ़ाने का भी निर्देश शामिल है.
'फेल साबित हुई बिहार सरकार'
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने बताया कि बैठक में राहुल गांधी ने सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस नेता ने बिहार के लोगों की कोरोना महामारी और बाढ़ की त्रासदी के बीच मदद करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इस विपदा की घड़ी में लोगों की मदद करने में फेल साबित हुई है.