बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्चुअल मीटिंग के बाद बोले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष- विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने दिए हैं टास्क

सभी विपक्षी दल कोरोना और बाढ़ का मुद्दा बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं.

Patna
Patna

By

Published : Aug 6, 2020, 6:22 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान राहुल ने बिहार प्रदेश कांग्रेस को कई टास्क दिए हैं. जिसमें जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने से लेकर डिजिटल मेंबरशिप को तेजी से आगे बढ़ाने का भी निर्देश शामिल है.

'फेल साबित हुई बिहार सरकार'
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने बताया कि बैठक में राहुल गांधी ने सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस नेता ने बिहार के लोगों की कोरोना महामारी और बाढ़ की त्रासदी के बीच मदद करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इस विपदा की घड़ी में लोगों की मदद करने में फेल साबित हुई है.

देखें रिपोर्ट

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी
मदन मोहन झा ने बताया कि मीटिंग में गठबंधन और सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि सम्मानजनक सीटों पर गठबंधन में कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी ने आज आगामी विघानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी कई निर्देश पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिए.

50 हजार नए मेंबर
बैठक में सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर भी चर्चा की गई. साथ ही डिजिटल माध्यम से लोगों को पार्टी में जोड़ने में तेजी लाने के निर्देश राहुल गांधी ने दिए. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अब तक तकरीबन 50 हजार नए मेंबर डिजिटल मेंबरशिप ले चुके हैं. इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, निखिल कुमार, मीरा कुमार, शत्रुघन सिन्हा, सदानंद सिंह और अखिलेश सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता जुड़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details