पटना: पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया था. कार्यक्रम बिहार के सभी जिला में चला. इसके अलावा मंत्रियों और विधायकों से भी संवाद करने के अलावा सहयोगी दल के विधायकों से भी वर्चुअल तरीके से बातचीत की. अब चुनाव को लेकर जदयू डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बड़ा अभियान चला रही है.
वर्चुअल माध्यम से पार्टी के संगठन राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह लगातार बैठक करेंगे. जिसमें 7 जुलाई को छात्र जदयू का कार्यक्रम समाप्त हो चुका है. हर मंगलवार को सितंबर तक कार्यक्रम चलेगा. 8 जुलाई को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, 9 जुलाई को महिला प्रकोष्ठ, 10 जुलाई को महादलित प्रकोष्ठ, 11 जुलाई को युवा जदयू, 12 जुलाई को व्यवसायिक प्रकोष्ठ, 13 जुलाई को किसान प्रकोष्ठ और 14 एवं 15 जुलाई को पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के साथ वर्चुअल बैठक भी की जाएगी.
243 विधानसभा पर होगा संवाद
इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता 243 विधानसभा क्षेत्रों के जनता से वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से प्रतिदिन संवाद करेंगे.18 जुलाई से 31 जुलाई के बीच विधानसभा वार वर्चुअल सम्मेलन के लिए टीम बनाई गई है. एक टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह करेंगे जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह करेंगे. तीसरी टीम का नेतृत्व मंत्री विजेंद्र यादव और चौथी टीम का नेतृत्व सांसद ललन सिंह करेंगे.
18 चुलाई से वर्चुअल सम्मेलन
18 जुलाई से शुरू होने वाले वर्चुअल सम्मेलन में प्रत्येक टीम छह विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे. सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा. 14 दिनों तक वर्चुअल सम्मेलन चलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 अगस्त को वर्चुअल रैली करेंगे. वर्चुअल माध्यम से जदयू का अब तक का सबसे बड़ा अभियान होगा.
7 अगस्त को रैली करेंगे नीतीश