पटना:पूर्व मध्य रेल के (East Central Railway) मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के रूप में बुधवार को वीरेंद्र कुमार ने (Virendra Kumar Appointed As CPRO Of ECR)अपना पदभार ग्रहण किया है. वीरेंद्र कुमार 2005 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के अधिकारी हैं. उन्होंने 2011 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में परिचालन प्रबंधक के पद पर योगदान के साथ पूर्व मध्य रेल में अपनी सेवा शुरू की थी.
ये भी पढ़ें-पूर्व मध्य रेल में चल रही कई परियोजनाओं को 2022 तक पूरा करने का रखा लक्ष्य, तीव्रगति कार्य जारी
बता दें कि, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के रूप में पदस्थापित राजेश कुमार को पदोन्नति के उपरांत पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में ही मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट) के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं नए सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार 2005 बैच के भारतीय रेल यातयात सेवा (IRTS) के अधिकारी हैं. अपनी सेवा की शुरुआत पूर्व तटीय रेलवे में एरिया ऑफिसर, पारादीप, खुर्दा रोड से की इसके अतिरिक्त उन्होंने पूर्व तटीय रेलवे में विभिन्न पदों पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं.