पटना:भारत सरकार के स्मार्ट सिटी योजना के तहत पटना जिले को और भी स्मार्ट बनाने की पहल चल रही है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत वीरचंद पटेल पथ को पटना का मॉडल रोड बनाया जा रहा है. सड़क के दोनों तरफ साइड लेन का निर्माण किया गया है. आयकर गोलंबर से आर ब्लॉक के बीच यह सड़क स्थित है. 6 करोड़ की लागत से इस परियोजना को पूर्ण किया जा रहा है.
फुटपाथ का नहीं हुआ निर्माण
मुख्य सड़क के दोनों तरफ सिवरेज लाइन बनाया गया है. उसके दोनों तरफ साइड लेन है. वीरचंद पटेल पथ में 260 स्ट्रीट लाइट लगाया गया है. शीघ्र ही यह स्मार्ट सड़क रोशनी से जगमग नजर आएगी. पथ निर्माण विभाग इस सड़क का कालीकरण काम भी लगभग पूरा कर चुकी है. स्मार्ट सिटी मिशन की तरफ से हरा-भरा करने को लेकर काम चल रहा है. पथ के दोनों तरफ के फुटपाथ का निर्माण अब तक नहीं हुआ है. जबकि मुख्य सड़क के किनारे स्मार्ट फुटपाथ बनाया गया है.
मिट्टी भरने का कार्य पूरा
डिवाइडर के बीच में मिट्टी भरने का कार्य पूरा हो गया है. अब यहां पौधा लगाया जाना है. इसके बाद स्मार्ट सिटी मिशन पथ निर्माण विभाग को यह सड़क सौंप देगा. पटना नगर निगम की पीआरओ हर्षिता चौहान बताती हैं कि वीरचंद पटेल पथ पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से जो कार्य चल रहे थे, वह पूरा हो चुका है.
"स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अब इस सड़क को पथ निर्माण विभाग को सुपुर्द कर दिया है. इस योजना के तहत मॉडल सड़क के दोनों तरफ सीवरेज का काम किया गया है. सड़क के बीचों-बीच प्लांटेशन का काम भी चल रहा है. इसके अलावा विद्युत विभाग का जो भी वायर था, उसे अंडर पास कर दिया गया है. ताकि सड़क को मॉडल बनाया जा सके"- हर्षिता चौहान, पीआरओ, पीएमसी