बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना का वीरचंद पटेल पथ बना स्मार्ट, लेकिन पीने के पानी और शौचालय की नहीं है सुविधा - वीरचंद पटेल पथ मॉडल रोड

पटना के वीरचंद पटेल पथ को मॉडल रोड बनाया गया है. लेकिन यहां आम लोगों के लिए पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही शौचालय की व्यवस्था की गई है.

Virchand Patel path became smart
Virchand Patel path became smart

By

Published : Jan 11, 2021, 4:47 PM IST

पटना:भारत सरकार के स्मार्ट सिटी योजना के तहत पटना जिले को और भी स्मार्ट बनाने की पहल चल रही है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत वीरचंद पटेल पथ को पटना का मॉडल रोड बनाया जा रहा है. सड़क के दोनों तरफ साइड लेन का निर्माण किया गया है. आयकर गोलंबर से आर ब्लॉक के बीच यह सड़क स्थित है. 6 करोड़ की लागत से इस परियोजना को पूर्ण किया जा रहा है.

फुटपाथ का नहीं हुआ निर्माण
मुख्य सड़क के दोनों तरफ सिवरेज लाइन बनाया गया है. उसके दोनों तरफ साइड लेन है. वीरचंद पटेल पथ में 260 स्ट्रीट लाइट लगाया गया है. शीघ्र ही यह स्मार्ट सड़क रोशनी से जगमग नजर आएगी. पथ निर्माण विभाग इस सड़क का कालीकरण काम भी लगभग पूरा कर चुकी है. स्मार्ट सिटी मिशन की तरफ से हरा-भरा करने को लेकर काम चल रहा है. पथ के दोनों तरफ के फुटपाथ का निर्माण अब तक नहीं हुआ है. जबकि मुख्य सड़क के किनारे स्मार्ट फुटपाथ बनाया गया है.

मिट्टी भरने का कार्य पूरा
डिवाइडर के बीच में मिट्टी भरने का कार्य पूरा हो गया है. अब यहां पौधा लगाया जाना है. इसके बाद स्मार्ट सिटी मिशन पथ निर्माण विभाग को यह सड़क सौंप देगा. पटना नगर निगम की पीआरओ हर्षिता चौहान बताती हैं कि वीरचंद पटेल पथ पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से जो कार्य चल रहे थे, वह पूरा हो चुका है.

डिवाइडर के बीच मिट्टी भरने का कार्य हुआ पूरा

"स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अब इस सड़क को पथ निर्माण विभाग को सुपुर्द कर दिया है. इस योजना के तहत मॉडल सड़क के दोनों तरफ सीवरेज का काम किया गया है. सड़क के बीचों-बीच प्लांटेशन का काम भी चल रहा है. इसके अलावा विद्युत विभाग का जो भी वायर था, उसे अंडर पास कर दिया गया है. ताकि सड़क को मॉडल बनाया जा सके"- हर्षिता चौहान, पीआरओ, पीएमसी

जानकारी देते पीआरओ हर्षिता चौहान

केबल ऑपरेटरों ने किया कब्जा
इस सड़क के बीचों-बीच स्ट्रीट लाइट के खंभों पर केबल ऑपरेटरों ने कब्जा कर रखा है. जिसको लेकर निगम प्रशासन का कहना है, कि इस सड़क को अब पथ निर्माण विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है और अब जो भी कोई कार्य होंगे या किसी पर कार्रवाई होगी, वह उन्हीं के माध्यम से होगा. उसमें नगर निगम और स्मार्ट सिटी कुछ नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें: पटना: अस्पताल में मिला पैथोलॉजी कर्मी का शव, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

पानी पीने की नहीं है व्यवस्था
बता दें वीरचंद पटेल पथ की सड़कों को तो स्मार्ट कर दिया गया, लेकिन सड़क के बीचों-बीच खूबसूरत बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाने का कार्य अभी चल रहा है. आयकर गोलंबर से लेकर आर ब्लॉक चौराहा की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है. लेकिन नगर निगम या स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से आम लोगों के लिए पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही शौचालय की व्यवस्था की गई है.

ऐसे में इस सड़क को मॉडल सड़क का दर्जा दिया गया तो, सड़क के किनारे यह भी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए थी. लेकिन इस सुविधा का घोर अभाव दिख रहा है. जबकी इस पथ पर राज्य के तीन बड़ी पार्टी बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू का कार्यालय भी है. इस सड़क का कुछ दिन बाद सीएम उद्घाटन भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details