बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्ट्रांग रुम की सुरक्षा में सेंध! फाटक फांदकर एएन कॉलेज में घुसे तीन युवक VIDEO VIRAL

पटना के एएन कॉलेज (AN College Patna) में बने स्ट्रांग रुम में तीन युवकों के घुसने (youths entered strong room by jumping gate) की चर्चा जोरों पर है, घटना से संबंधित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इस मामले को लेकर पटना पुलिस और अन्य अधिकारी चुप्पी साध हुए हैं.

फाटक फांदकर एएन कॉलेज में घुसे तीन युवक
फाटक फांदकर एएन कॉलेज में घुसे तीन युवक

By

Published : Dec 30, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Dec 30, 2022, 7:30 AM IST

फाटक फांदकर एएन कॉलेज में घुसे युवकों का वायरल वीडियो

पटनाःआज बिहार निकाय चुनाव (Bihar Nagar Nigam Election Result) के दूसरे फेज का परिणाम आना है.इससे पहले ही एएन कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल की सुरक्षा में सेंध मारी दी गई. देर रात एएन कॉलेज के बड़े फाटक को फांद कर तीन युवक (Viral video of youths entered AN College Patna) कॉलेज के अंदर जाते देखे गए. दरअसल इस घटना का वीडियो मतगणना से कुछ घंटे पहले गुरुवार की रात सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक एएन कॉलेज के गेट संख्या दो को फांद कर स्ट्रांग रुम के अंदर प्रवेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःBihar Municipal Election Result LIVE : आज होगा 11127 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, 8 बजे से काउंटिंग

स्ट्रांग रुम की सुरक्षा पर उठ रहे सवालः इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग स्ट्रांग रुम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए नजर आए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो युवक पहले गेट को फांद कर मतगणना स्थल के अंदर घुस गए और उसके बाद एक युवक ने थोड़ी देर के बाद बड़े आराम से गेट के ऊपर चढ़कर उस तरफ प्रवेश किया. वहां उसे रोकने टोकने वाला कोई सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आया. गुरुवार देर रात इस वायरल वीडियो मामले पर पटना पुलिस के साथ-साथ अन्य अधिकारियों ने भी चुप्पी साध ली है, ईटीवी भारत में इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

मतगणना के लिए प्रशासनिक व्यवस्था पूरीः आपको बता दें कि पटना में आज 30 दिसंबर को एएन कालेज केंद्र पर वार्ड पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद को पड़े मतों की गणना होनी है, जो सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. दोपहर तक परिणाम भी आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन ने सारी व्यवस्था की है. कुल 22 कमरों में 320 टेबलों पर मतगणना होगी. इसके लिए 1056 मतगणना कर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें 352 मतगणना सहायक, इतने ही मतगणना पर्यवेक्षक एवं माइक्रो आब्जर्वर शामिल हैं. निर्धारित मानक के अनुसार 10 प्रतिशत मतगणना कर्मियों को सुरक्षित रखा गया है. इनकी संख्या 96 है.

23 जिलों में होनी है मतगणना ः आज बिहार के 23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतों के परिणाम आएंगे. 28 दिसंबर को 1665 पदों के लिए मतदान हुआ था. 1529 वार्ड पार्षद, 68 उप मुख्य पार्षद, 68 मुख्य पार्षद पद के लिए किस्मत आजमा रहे कुल 11127 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. इसमें महिला प्रत्याशी 5973 और पुरुष प्रत्याशी 5154 हैं.

Last Updated : Dec 30, 2022, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details