बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pawan Singh Video: सड़कों पर ट्रैक्टर चलाते नजर आए पावर स्टार पवन सिंह, वीडियो वायरल - पटना न्यूज

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो यूपी के लखनऊ का बताया गया है, जिसमें पवन सिंह अपने खास अंदाज में नजर आए हैं.

पावर स्टार पवन सिंह
पावर स्टार पवन सिंह पावर स्टार पवन सिंह

By

Published : Jul 7, 2023, 1:59 PM IST

लखनऊ की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाते पवन सिंह

पटनाःभोजपुरी सिने जगत के सबसे चहेते कलाकार पावर स्टार पवन सिंह लखनऊ की सड़क पर ट्रैक्टर चलाते नजर आए, जिसका एक वीडियो आज वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में पवन सिंह तेजी से ट्रैक्टर चलाते हुए निकलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान ट्रैक्टर में एक लड़की और एक बुजुर्ग इंसान भी दिखाई देते हैं. वीडियो में खास बात यह दिखाई दे रही है कि पवन सिंह बड़े ही मस्त अंदाज में ट्रैक्टर चला रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःमहिमा सिंह से 'उहे चीजवा' मांग रहे हैं पवन सिंह, जो डॉक्टर साहब मना किए हैं

सूर्यवंशम की शूटिंग में मसरूफ हैं पवनः दरअसल बात ये है कि पवन सिंह इन दिनों लखनऊ में अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशम की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में पवन देहाती लुक में नजर आ रहे हैं. इस तरह के लुक में पवन सिंह को इससे पहले कभी नहीं देखा गया है. उनका ट्रैक्टर चलाने वाला वायरल वीडियो उनकी इसी फिल्म के सेट का है, जिसमें उनके साथ कुछ साथी कलाकार भी नजर आ रहे हैं.

मॉडर्न भोजपुरी फिल्म से अलग है मूवीः पवन के इस वायरल वीडियो के बारे में पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि यह उनकी फिल्म सूर्यवंशम का सीक्वेंस है. जो आज कल बनने वाली मॉडर्न भोजपुरी फिल्म से अलग हट कर है. इसमें गांव की सभ्यता और संस्कृति के साथ आज ग्रामीण परिवेश की जीवन शैली कैसी है, उसको दिखाया जाएगा. इस फिल्म में गांव के वास्तविक हालत से वास्ता कराया गया है.

फिल्म सूर्यवंशम की टीम के साथ पवन सिंह

फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं: पवन सिंह की इस फिल्म का निर्माण एक से बढ़ के एक फिल्में देने वाले निर्माता और वितरक निशांत उज्ज्वल कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं, जो अब तक भोजपुरी की कई क्लास फिल्में बना चुके हैं. ऐसे में भोजपुरी सिने लवर्स को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी होंगी. फिल्म में पवन सिंह के साथ नई अदाकारा आस्था सिंह डेब्यू कर रही हैं.

दिवाली पर रिलीज होगी फिल्मः इसके अलावा पवन सिंह के सुपर हिट एल्बमों के संगीतकार प्रियांशु सिंह के भी दो-तीन गाने होंगे, जो दर्शकों के लिए नए फ्लेवर के गाने लेकर आएंगे. फिल्म के संगीतकार रजनीश मिश्रा खुद हैं. फिल्म के कैमरामैन देवेन्द्र तिवारी हैं. इस फिल्म में दिग्गज कलाकारों भी नजर आयेंगे. यह फिल्म इस साल के अंत तक या दिवाली पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि यह फिल्म इतनी लाजवाब होने वाली है कि बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड रिलीज होते टूट जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details