बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यह रहा वो VIRAL VIDEO जिसने बिहार की राजनीति में ला दिया है भूचाल - viral video of mla saroj yadav

इस संबंध में विधायक सरोज यादव ने कहा कि उन्होंने कई बार आपदा विभाग के सचिव से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन, सचिव ने उनका फोन नहीं उठाया और न ही उनके मैसेज का जवाब दिया.

आपदा सचिव प्रत्यय अमृत

By

Published : Sep 27, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:43 PM IST

पटना: बिहार में बाढ़ ने एक बार फिर से दस्तक दी है. लोग इससे परेशान होकर सड़कों पर गुजर-बसर करने को मजबूर हो रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. हर तरफ कैंप लगाए जा रहे है और लोगों की सहायता की जा रही है. लेकिन, इलसे अलग आपदा विभाग के सचिव का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा.

दरअसल, लगातार बारिश होने से भोजपुर के बड़हरा प्रखंड पूरी तरह से डूब चुका है. यहां के प्रतिनिधि और आरजेडी विधायक सरोज यादव लोगों की समस्या को लेकर आपदा विभाग से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. बताया जा रहा है कि उनकी लाख कोशिशों के बावजूद आपदा सचिव प्रत्यय अमृत से उनका संपर्क नहीं हो पाया.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

विधायक सरोज यादव का आरोप
इस संबंध में विधायक सरोज यादव ने कहा कि उन्होंने कई बार आपदा विभाग के सचिव से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन, सचिव ने उनका फोन नहीं उठाया और न ही उनके मैसेज का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आखिर में वह आपदा सचिव से दफ्तर मिलने पहुंचे. लेकिन, यहां आपदा सचिव प्रत्यय अमृत ने उनकी बात सुनने से इंकार कर दिया.

देखें वायरल वीडियो
इसी बीच विधायक सरोज यादव और आपदा विभाग सचिव प्रत्यय अमृत की एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दोनों की कहासुनी दिख रही है.

देखें वीडियो
वीडियो के मुताबिक:-
  • विधायक ने कहा कि उन्होंने कई बार फोन और मैसेज किया. लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला.
  • आपदा सचिव प्रत्यय अमृत ने अपनी विवशता बताते हुए कहा कि वह बाढ़ के कारण काफी व्यस्त थे. इसलिए उन्हें मौका नहीं मिला.​​​​​​​
  • विधायक सरोज यादव ने सवाल किया कि क्या आपदा सचिव के पास एमएलए के लिए समय नहीं है?
  • आपदा सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि दो दिन से बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट है. हर जगह बाढ़ आ रहा है. जिसको लेकर वह व्यस्त थे.
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details