बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना को हराकर खुशी में डांस करने लगा शख्स, पालीगंज बारात में हुआ था संक्रमित

बिहटा अस्पताल में कोरोना को मात देकर एक शख्स का नाचते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. उसे 29 जून को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद अब वो पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है.

patna
अस्पताल में नाचता युवक

By

Published : Jul 5, 2020, 8:16 PM IST

पटना: बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल आइसोलेशन केंद्र में कोरोना को हरा कर स्वस्थ हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो खुशी में डांस करता दिख रहा है. यह वीडियो पालीगंज के अवधेश चौधरी का है. जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. वो 29 जून से बिहटा के ईएसआईसी हॉस्पिटल के आइसोलेशन में भर्ती हैं.

32 लोग हुए ठीक
पालीगंज में एक बारात से संक्रमित हुए 100 से अधिक लोगों को आइसोलेशन के लिए वहां भेजा गया है. 29 जून को एक साथ 79 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. उसी दिन सभी को बिहटा में आइसोलेट किया गया था. जहां से रविवार को 32 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. बाकी लोगों को संभवतः सोमवार को घर भेज दिया जाएगा.

अस्पताल में नाचता युवक

घर जाने की खुशी
अवधेश चौधरी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी को हरा दिया हूं और अब घर जाने की खुशी है. इसी को लेकर मैंने डांस किया था. बता दें पालीगंज प्रखंड में शादी समारोह में दूल्हे की मौत के बाद कोरोना जांच के दौरान 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले थे. जिसमें 80 केस बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में आए थे. वहीं कई लोगों को समय पूरा होने के बाद घर भेज दिया गया है.

कोरोना से स्वस्थ होकर नाचता युवक

क्या कहते हैं अधिकारी
इस वीडियो की पुष्टि करते हुए प्रखंड के नोडल पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले दिनों पालीगंज में शादी के दौरान 100 से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों को बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल के आइसोलेशन केंद्र में रखा गया था. जिसमें अधिकतर लोगों को समय पूरा होने पर घर भेज दिया गया है. कुछ लोगों को 1-2 दिन में भेज दिया जाएगा. कई लोगों ने इस महामारी बीमारी पर जीत दर्ज की है. जिसको लेकर सभी काफी खुश हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details