पटना: राजद नेता शिवानंद तिवारी के साथ रथ पर बैठकर आइसक्रीम का मजा लेते हुए लालू प्रसाद यादव नजर आए. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लालू यादव जिस रथ से शहर में घूमते हैं, उस रथ में शिवानंद तिवारी के साथ-साथ राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक भी नजर आ रहे हैं.
Patna में घूमते दिखें Lalu Yadav, Ice Cream का लिया मजा.. देखें वीडियो - lalu viral video
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद फिलहाल पटना में हैं और लगातार अपने रथ पर सवार होकर घूमते नजर आते हैं. एक बार फिर लालू का अपने पुराने दोस्त शिवानंद तिवारी के साथ रथ पर सवार होकर घूमने और आइसक्रीम खाने का वीडियो वायरल हो रहा है. लालू मजे से आइसक्रीम खाते दिखे तो आस-पास मौजूद लोग उनकी तस्वीर लेने से खुद को रोक नहीं सके.
Published : Oct 19, 2023, 5:36 PM IST
आइसक्रीम का मजा लेते दिखे लालू यादव: लालू यादव इन नेताओं के साथ पटना के बोरिंग रोड पहुंचे थे, जहां उन्होंने आइसक्रीम खायी. रथ के इर्द गिर्द भारी संख्या में लोग भी इस नजारे को देख रहे थे. रथ के बाहर सुरक्षा गार्ड निगरानी करते दिखे ताकि कोई लोग लालू यादव तक नहीं पहुंचे. क्योंकि लगातार भीड़ बढ़ रही थी और लालू यादव ऐसे समय में भी इत्मीनान से आइसक्रीम का लुत्फ उठाते रहे. कई लोग अपने मोबाइल से लालू यादव का आइसक्रीम खाते वीडियो भी बनाते दिखे.
दोस्त शिवानंद तिवारी भी साथ:आपको बता दें कि लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वस्थ हैं. जब भी लालू पटना में रहते हैं तो किसी ने किसी बहाने वह राजधानी की सड़कों पर घूमते दिख जाते हैं. कभी पटना के मरीन ड्राइव पर जाकर वह मरीन ड्राइव के नजारा को देखते हैं तो कभी डाक बंगला चौराहा में स्पॉट होते हैं.
पहले भी कई बार हो चुके हैं स्पॉट: उनके साथ उनके पुराने दोस्त और करीबी शिवानंद तिवारी जरूर होते हैं. ऐसा ही नजारा बोरिंग रोड में दिखा, जहां शिवानंद तिवारी के साथ लालू यादव रथ पर सवार होकर आइसक्रीम का लुत्फ उठाते नजर आए. इस दौरान लालू कैजुअल लुक में नजर आए और आइसक्रीम का मजा लेते दिखे. हालांकि शिवानंद तिवारी अपने मोबाइल में व्यस्त नजर आए.