बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्याम रजक की पीठ जलाने के बाद पारस हॉस्पिटल के डॉक्टरों को लगी फटकार, वीडियो वायरल - bihar government

जिस समय जदयू विधायक के भतीजे डॉक्टरों की क्लास लगा रहे थे, उसी समय का वीडियो किसी ने श्याम रजक के फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया.

viral-video-of-jdu-mla-shyam-rajak

By

Published : Apr 24, 2019, 12:07 PM IST

पटना:जदयू विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. इससे पहले वो राजधानी के मशहूर अस्पताल में भर्ती थे. जहां इलाज के दौरान अस्पताल की लापरवाही से उनकी पीठ जल गई. इस दौरान अस्पताल में भर्ती श्याम रजक का एकवीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में श्याम रजक के भतीजे अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाते दिख रहे हैं. श्याम रजक यहां अपना इलाज करा रहे हैं. जिसमें पारस हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही है.

दरअसल, मामला 16 अप्रैल का है. इस दिन श्याम रजक पारस हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. हॉस्पिटल में कमरा संख्या 307 में वे इलाजरत थे. उन्हें स्पाइनल सर्वाइकल की समस्या थी. अस्पताल मे डॉक्टर गौतम प्रसाद की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. पारस हॉस्पिटल में इलाज के बाद भी दर्द कम नहीं हो रहा था, लिहाजा 19 अप्रैल की शाम दर्द बढ़ने के कारण पीठ में हीटिंग पैड लगा दिया गया. लेकिन वह पैड कुछ समय बाद इतना गर्म हो गया कि उनकी पीठ जल गई और पीठ पर छाले पड़ गए.

वायरल वीडियो

श्याम रजक के भतीजे ने डॉक्टरों को लगाई फटकार
पीठ में जलने की सूचना देने पर भी कोई देखने नहीं आया. मौके पर पहुंचे उनके भतीजे राकेश रंजन ने पारस अस्पताल में हंगामा करते हुए डॉक्टरों को जमकर फटकारा. उनके खिलाफ शास्त्री नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई. इस बात की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी की गई. हालांकि, इस मामले में पारस अस्पताल प्रबंधन से जुड़े डॉक्टरों का पक्ष जानने के लिए कई बार फोन किया गया लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया.

श्याम रजक के अकाउंट से वायरल हुआ वीडियो
जिस समय जदयू विधायक के भतीजे डॉक्टरों की क्लास लगा रहे थे, उसी समय का वीडियो किसी ने श्याम रजक के फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल में श्याम रजक का इलाज दूसरे अस्पताल में करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details