बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब चाट खाने के लिए मचल उठा अक्षरा का दिल- रांची में पूछा 'आलू चाट है क्या'? - डाल्टनगंज में अक्षरा के शो का आयोजन

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh) इन दिनों काफी चर्चा में हैं, सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. अब उनकी एक फोटो वायरल हुई है. जिससे पता चलता हैं कि अक्षरा सिंह सिर्फ एक बहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं है, बल्कि चटपटी फूड लवर भी हैं.

अदाकार अक्षरा सिंह
अदाकार अक्षरा सिंह

By

Published : Nov 9, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Nov 9, 2022, 11:32 AM IST

पटनाःभोजपुरी की दमदार अदाकारा और ग्लैमरस गर्ल अक्षरा सिंह सिर्फ एक बहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं है, बल्कि चटपटी फूड लवर भी हैं. दरअसल हम ये इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर अक्षरा (Akshara Singh Chaat Eating Photo Viral) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो एक पानी पूरी वाले के ढेले के पास खड़ी नजर आ रही हैं. बताया जा रहा कि ये तस्वीर झारखंड के रांची शहर के हिनू चौक के पास की है, जहां अक्षरा (Akshara Singh Ate Chaat In Ranchi) अपने पसंदीदा चाट का मजा लेती दिख रही हैं.

ये भी पढ़ेंःजब पापा ने कहा- 'मैं नहीं तो कौन बे', अक्षरा को पिता से मांगनी पड़ी माफी

सड़क पर चाट खाने रुक गईं अक्षराः भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह चाट की बहुत शौकीन हैं. जब वो बिहार में होती हैं तो इसे बगैर खाये नहीं रहती. सोमवार को भी जब अक्षरा डाल्टनगंज में आयोजित एक शो से लौट रही थीं तो रांची में उन्हें हिनू चौक के पास एक पानी पूरी वाला दिख गया, बस क्या था एक्ट्रेस खुद को रोक नहीं पाईं और सड़क पर चाट खाने रुक गईं.

रांची में चाट की दुकान पर अदाकार अक्षरा सिंह

वायरल हुई चाट खाते अक्षरा की फोटोः इसके बाद पानी पूरी वाले के पास पहुंच कर अक्षरा ने उससे पूछा कि आलू चाट है? तो दुकानदार बोला ये क्या होता है? फिर पूछा कि पका हुआ आलू है? दुकानदार ने इस पर जवाब दिया हां है. अक्षरा ने गाड़ी से उतरकर पानी पूरी एन्जॉय की. इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की रेसिपी दुकानदार को बताकर चाट तैयार कराई. दुकानदार ने भी अक्षरा की पसंद के हिसाब से चाट तैयार की और फिर एक्ट्रेस ने चटपटी चाट का आनंद लिया. अक्षरा के इस तरह सड़क पर चाट खाने की तस्वीर जैसे ही वायरल हुई उनके फैंस इस पर दिलचस्प कमेंट भी करने लगे.

रांची में अदाकारा अक्षरा सिंह

चाट देखकर नहीं रोक पाती खुद को अक्षराःआपको बता दें कि पिछले दिनों अक्षरा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने जिम ट्रेनर पर नाराज हो रही थीं, जिसने अक्षरा के कई चिजों के खाने पर पाबंदी लगी रखी है. वैसे अक्षरा सिंह अपने लुक्स के साथ अपनी फिटनेस और डाइट पर भी खास ध्यान देती हैं. लेकिन पानी पूरी और चाट को देखकर वो खुद को रोक नहीं सकती. अक्षरा जितना खाने-पीने की शौकिन हैं. उतना ही, अच्छा वो खाना बनाती भी हैं. इसके बारे में भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में उनके सारे दोस्त जानते हैं.

डाल्टनगंज में अक्षरा के शो का आयोजनः दरअसल झारखंड के डाल्टेनगंज में अक्षरा के शो का आयोजन किया गया था. इसमें काफी संख्या में लोग इक्ठा हुए थे. इस दौरान उन्होंने कई बहतरीन गानों पर अपनी प्रस्तुती दी. आपको बता दें कि आजकल अपने तरह-तरह के वीडियो और फिल्मों को लेकर अक्षरा काफी सुर्खियों में हैं. अभी-अभी उन्होंने अग्निसाक्षी फिल्म साइन की है. इस फिल्म को साइन करने के बाद से वो काफी ज्यादा एक्टीव हो गयी हैं. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार पांडेय कर रहे हैं. इस फिल्म में तनुश्री भी दिखने वाली हैं. इससे पहले भी अक्षरा और प्रदीप पांडेय एक साथ काम कर चुके हैं. उनकी फिल्म लैला-मजनू को भी लोगों ने काफी सराहा था. ऐसे में अक्षरा के फैंस को अब उनके नयी फिल्म के आने का इंतजार है.

Last Updated : Nov 9, 2022, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details