बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फर्जी है 15 जून तक स्कूलों को बंद बताने वाला वायरल पत्र, शिक्षा विभाग ने की पुष्टि - Viral letter in Bihar

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि जो पत्र वायरल हुआ है वह पूरी तरह फर्जी है. ऐसा कोई पत्र शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नहीं हुआ है और ना ही स्कूलों को बंद करने का कोई फैसला लिया गया है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 19, 2021, 7:35 PM IST

पटना:बिहार में स्कूलों को लेकर एक पत्र तेजी से वायरल हुआ. जिसे बाद पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा जोर-शोर से होने लगी कि 15 जून तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. जिले शिक्षा विभाग ने इसे पूरी तरह फर्जी बताया है.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि जो पत्र वायरल हुआ है वह पूरी तरह फर्जी है. ऐसा कोई पत्र शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नहीं हुआ है और ना ही स्कूलों को बंद करने का कोई फैसला लिया गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः MLC की सीट को लेकर मांझी के बाद अब सहनी का छलका दर्द, बोले- NDA में कोऑर्डिनेशन का अभाव

संजय कुमार ने बताया कि स्कूल बंद करने के बारे में फैसला सिर्फ क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ही लेगा और अगर ऐसा होगा तो सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस किसी ने यह शरारत की है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक को इस बाबत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details