पटना:बिहार में स्कूलों को लेकर एक पत्र तेजी से वायरल हुआ. जिसे बाद पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा जोर-शोर से होने लगी कि 15 जून तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. जिले शिक्षा विभाग ने इसे पूरी तरह फर्जी बताया है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि जो पत्र वायरल हुआ है वह पूरी तरह फर्जी है. ऐसा कोई पत्र शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नहीं हुआ है और ना ही स्कूलों को बंद करने का कोई फैसला लिया गया है.