बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विकासशील इंसान पार्टी की आत्मा में बसते हैं रमई राम: VIP - Politics of Bihar

रमई राम विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) की आत्मा में बसते हैं. यह बात वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कही. पढ़ें पूरी खबर..

वीआईपी का रमई राम पर बयान
वीआईपी का रमई राम पर बयान

By

Published : Dec 4, 2022, 9:19 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने रविवार को एक बयान (VIP statement on Ramai Ram) जारी कर कहा कि रमई राम बिहार की राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे, जिन्होंने अपने दम पर राज्य की राजनीति में अपना मुकाम बनाया. वह चाहे जिस भी दल में रहे लेकिन उनके चाहने वाले हर पार्टी में थे. उनके समर्थकों की भी कोई कमी नहीं थी. आज भले ही रमई राम हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन विकासशील इंसान पार्टी की आत्मा में रमई राम बसते हैं.

ये भी पढ़ेंःगठबंधन बदलने के बाद कुढ़नी में JDU और BJP पहली बार आमने-सामने, जानिये-मतदान से पहले की हलचल

गीता के बीजेपी में जाने से फर्क नहीं पड़ता:देव ज्योति ने यह भी कहा कि रमई राम की बेटी गीता कुमारी आज भले ही बीजेपी में शामिल हो गई हैं, लेकिन समाज के निचले तबकों के उत्थान के लिए रमई राम की जो सोच थी, उसके लिए वह हमारे लिए हमेशा आदरणीय रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि गीता कुमारी के बीजेपी में चले जाने से वीआईपी के ऊपर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि वीआईपी जमात की पार्टी है और सर्वहित की बात करती हैं.

कुढ़नी उपचुनाव में शानदार जीत का दावा: कुढ़नी उपचुनाव में वीआईपी के उम्मीदवार निलाभ कुमार की शानदार और बड़ी जीत का दावा करते हुए देव ज्योति ने कहा कि बीजेपी और महागठबंधन की यहां कोई पूछ नहीं है. हर तरफ केवल वीआईपी है. क्योंकि वीआईपी को हर एक वर्ग के मतदाताओं का पूरा समर्थन मिल रहा है. वीआईपी को इस विधानसभा उपचुनाव में जीत मिलेगी. साथ ही साथ बीजेपी और महागठबंधन के दावों पर विराम भी लग जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details