बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIP प्रवक्ता का दावा, RJD के लिए सबसे भरोसेमंद है हमारी पार्टी

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से अनुशासित रही है. पार्टी कभी महागठबंधन के खिलाफ बयानबाजी नहीं की. वीआईपी, आरजेडी के लिए सबसे विश्वासी पार्टी है.

राजीव मिश्रा
राजीव मिश्रा

By

Published : Oct 3, 2020, 5:24 PM IST

पटनाःशनिवार को महागठबंधन पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी घोषणा की जाएगी. इसके लिए महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता रावड़ी आवास पहुंच चुके हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ईटीवी भारत से बात करते हुए वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से अनुशासित रही है. पार्टी कभी महागठबंधन के खिलाफ बयानबाजी नहीं की. वीआईपी, आरजेडी के लिए सबसे विश्वासी पार्टी है. उन्होंने कहा कि वैसे महागठबंधन के सभी दलों पर विश्वास है तभी उनके साथ सीट शेयरिंग हो रही है.

पेश है रिपोर्ट

'...ताकि रुक सके वोटों का बिखराव'
राजीव मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन शुरू से चाह रहा था कि विरोधी दलों के वोटों का बिखराव कम से कम हो. इस लिए वाम दलों को भी साथ लेने की कवादत की गई. इस में हम सफल भी रहे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में फिलहाल आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और वाम दल शामिल है. इन पार्टियों के साथ महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगा और हमारी सरकार बननी तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details