पटनाःशनिवार को महागठबंधन पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी घोषणा की जाएगी. इसके लिए महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता रावड़ी आवास पहुंच चुके हैं.
VIP प्रवक्ता का दावा, RJD के लिए सबसे भरोसेमंद है हमारी पार्टी - वीआईपी नेता राजीव मिश्रा
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से अनुशासित रही है. पार्टी कभी महागठबंधन के खिलाफ बयानबाजी नहीं की. वीआईपी, आरजेडी के लिए सबसे विश्वासी पार्टी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ईटीवी भारत से बात करते हुए वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से अनुशासित रही है. पार्टी कभी महागठबंधन के खिलाफ बयानबाजी नहीं की. वीआईपी, आरजेडी के लिए सबसे विश्वासी पार्टी है. उन्होंने कहा कि वैसे महागठबंधन के सभी दलों पर विश्वास है तभी उनके साथ सीट शेयरिंग हो रही है.
'...ताकि रुक सके वोटों का बिखराव'
राजीव मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन शुरू से चाह रहा था कि विरोधी दलों के वोटों का बिखराव कम से कम हो. इस लिए वाम दलों को भी साथ लेने की कवादत की गई. इस में हम सफल भी रहे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में फिलहाल आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और वाम दल शामिल है. इन पार्टियों के साथ महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगा और हमारी सरकार बननी तय है.