पटना:बिहार में अति पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए राजनीतिक दल सियासत करते रहे हैं. ज्यादातर अति पिछड़ा वोट जदयू के पक्ष में है और मुकेश सहनी जदयू के सामने मुश्किलें खड़ी करने की तैयारी कर रहे हैं. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी (VIP President Mukesh Sahni) ने बिहार के तमाम जिलों के लिए रथ रवाना किया है. रथ के जरिए मुकेश सहनी अति पिछड़ों का समर्थन जुटाएंगे और 50 लाख समर्थन हासिल करेंगे.
मुकेश सहनी की अति पिछड़ा वोट बैंक पर नजर, कहा- '33% आरक्षण के लिए छेड़ा जाएगा आंदोलन'
एक बार फिर बिहार में अति पिछड़ा वोट बैंक (Most Backward Vote Bank in Bihar) को लेकर सियासत शुरू हो गई है मुकेश सहनी ने आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. बिहार के सभी जिलों के लिए मुकेश सहनी ने रथ रवाना कर आंदोलन छेड़ दिया है.
वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि हमने 5 रथ को रवाना किया है और कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के मौके पर हमने निश्चय किया है कि अति पिछड़ों के लिए 15% आरक्षण बढ़ाने के लिए आंदोलन छेड़ा जाएगा. मुकेश सहनी ने कहा कि अति पिछड़ा समाज का आरक्षण 18% है, इसे बढ़ाकर 33% किया जाना चाहिए. बिहार में अति पिछड़ों की आबादी 35% है, जबकि आरक्षण 18% मिलता है. मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार सरकार को भी तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के तर्ज पर 69% आरक्षण लागू करना चाहिए.
''कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर हमने उनको याद किया है. उनके बताए गए रास्ते पर चलकर संघर्ष करने का हमने निर्णय लिया है. इसके लिए हमने 5 रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. पूरे बिहार में घूम-घूमकर अति पिछड़ा वर्ग समर्थन जुटाएंगे, 50 लाख समर्थन पत्र जुटाना है. वीआईपी की खासकर मांग है कि अति पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 18% है, इसे बढ़ाकर 33% किया जाना चाहिए. नहीं तो हम कर्पूरी जी के बताए रास्ते पर चलकर संघर्ष करेंगे.''-मुकेश सहनी, अध्यक्ष, वीआईपी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP