पटना: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. जिसका महागठबंधन ने भी समर्थन किया है. वहीं, बिहार बंद का समर्थन करते हुए राजधानी के मीठापुर बस स्टैंड के पास वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया.
एनआरसी और सीएए गो बैक का बनवाया टैटू
वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता बिहार बंद का अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने अपने शरीर पर एनआरसी और सीएए गो बैक का टैटू बनवाया है. प्रदर्शन कर रहे वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह देश को बांटने वाला कानून है. साथ ही कहा कि आज इस बिल के विरोध में पूरा देश जल रहा है. अगर गृह मंत्री अमित शाह ने इस कानून को वापस नहीं लिया, तो इसका गंभीर परिणाम होगा.