बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वीआईपी पार्टी का होगा संगठन विस्तार, युवा चेहरे को दी जाएगी प्राथमिकता - वीआईपी की रणनीति

विधानसभा चुनाव 2020 में विकासशील इंसान पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. 10 में से 4 सीट जीते थे. वर्तमान समय में पार्टी में क्या कुछ चल रहा है. संगठन के विस्तार को लेकर क्या कुछ रणनीति अपनाई जा रही है. इसके बारे में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव छोटे सहनी ने कई जानकारी दी.

छोटे सहनी
छोटे सहनी

By

Published : Jan 24, 2021, 5:54 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव 2020 में विकासशील इंसान पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. 10 में से 4 सीट जीते थे. चुनाव से पूर्व पार्टी काफी सक्रिय दिख रही थी. मगर चुनाव के बाद पार्टी में किसी प्रकार का कोई राजनीतिक कार्यक्रम देखने को नहीं मिला है. ऐसे में वर्तमान समय में पार्टी में क्या कुछ चल रहा है. संगठन के विस्तार को लेकर क्या कुछ रणनीति अपनाई जा रही है. इसके बारे में जानकारी दी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव छोटे सहनी ने.

समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं कार्यकर्ता
वीआईपी के राष्ट्रीय महासचिव छोटे सहनी ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी स्थापना काल से ही पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं. पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी के हित के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. पार्टी बनने से पूर्व 2014 में जब संगठन बना था, तब भी संगठन की मजबूती के लिए लगातार काम कर रहे थे. 4 नवंबर 2018 को गांधी मैदान में पांच लाख कार्यकर्ता जुटकर पार्टी की स्थापना की.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- जानिए, अर्श से फर्श पर पहुंचे लालू के बारे में रोचक तथ्य

पार्टी से नए लोग भी जुड़े
जब से पार्टी की स्थापना हुई है, नए लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत का ही नतीजा रहा है कि 2020 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने इतना अच्छा परफॉर्मेंस किया. आज सरकार में भागीदार है. वीआईपी के राष्ट्रीय महासचिव छोटे सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी संगठन के विस्तार पर लगातार काम कर रही है. सभी पदाधिकारी नए लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.

ये भी पढ़ें- लालू की सेहत को लेकर CM नीतीश चिंतित, कहा- अब उनकी स्वास्थ्य की जानकारी नहीं लेता, क्योंकि...

संगठन का होगा और विस्तार
छोटे सहनी ने कहा, आने वाले दिनों में संगठन का और विस्तार किया जाएगा. इसमें युवा चेहरे को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा संगठन में सभी जाति धर्म के लोगों की सहभागिता हो इसके लिए भी काम किया जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में जल्द ही पार्टी के संगठन का विस्तार होगा. कई बड़े चेहरे भी पार्टी से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के कार्यशैली से प्रभावित कई लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- कृषि पदाधिकारी की हत्या चिंता का विषय, जल्द होंगे अपराधी गिरफ्तार: रामकृपाल यादव

होगा कार्यकर्ता मिलन समारोह
आने वाले दिनों में एक कार्यकर्ता मिलन समारोह देखने को मिलेगा. छोटे सहनी ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी कर्पूरी ठाकुर के सपनों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर के अरमानों को पूरा करने में सबसे अग्रणी रूप से वह स्थापित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details