पटना: विधानसभा चुनाव 2020 में विकासशील इंसान पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. 10 में से 4 सीट जीते थे. चुनाव से पूर्व पार्टी काफी सक्रिय दिख रही थी. मगर चुनाव के बाद पार्टी में किसी प्रकार का कोई राजनीतिक कार्यक्रम देखने को नहीं मिला है. ऐसे में वर्तमान समय में पार्टी में क्या कुछ चल रहा है. संगठन के विस्तार को लेकर क्या कुछ रणनीति अपनाई जा रही है. इसके बारे में जानकारी दी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव छोटे सहनी ने.
समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं कार्यकर्ता
वीआईपी के राष्ट्रीय महासचिव छोटे सहनी ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी स्थापना काल से ही पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं. पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी के हित के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. पार्टी बनने से पूर्व 2014 में जब संगठन बना था, तब भी संगठन की मजबूती के लिए लगातार काम कर रहे थे. 4 नवंबर 2018 को गांधी मैदान में पांच लाख कार्यकर्ता जुटकर पार्टी की स्थापना की.
ये भी पढ़ें- जानिए, अर्श से फर्श पर पहुंचे लालू के बारे में रोचक तथ्य
पार्टी से नए लोग भी जुड़े
जब से पार्टी की स्थापना हुई है, नए लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत का ही नतीजा रहा है कि 2020 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने इतना अच्छा परफॉर्मेंस किया. आज सरकार में भागीदार है. वीआईपी के राष्ट्रीय महासचिव छोटे सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी संगठन के विस्तार पर लगातार काम कर रही है. सभी पदाधिकारी नए लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.