बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले मुकेश सहनी.. VIP 33 फीसदी सीटों पर अतिपिछड़े समाज को देती है टिकट - वीआईपी पार्टी के जिला कमेटियों की बैठक

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को कहा कि वीआईपी एक ऐसी पार्टी है, जो 33 प्रतिशत सीटों पर अतिपिछड़े समाज के लोगों को टिकट देती है. पढ़ें पूरी खबर...

वीआईपी पार्टी के जिला कमेटियों की बैठक
वीआईपी पार्टी के जिला कमेटियों की बैठक

By

Published : Aug 21, 2022, 10:20 PM IST

पटना: राजधानी पटना स्थित जुब्बा सहनी सभागार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP Party Meeting In Patna) के कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बक्सर और भोजपुर जिला कमिटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में पार्टी तथा संगठन विस्तार के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक सांगठनिक और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से संवाद किया गया.

यह भी पढ़ें:बोले मुकेश सहनी- BJP को निषादों की हाय लगी, नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल

'मंत्रित्व काल में निषादों के लिए कई योजनाएं':इस मौके पर वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने कहा कि अपने मंत्री काल में निषादों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई थी और वीआईपी की प्राथमिकता ही निषादों और अति पिछड़ों का कल्याण है. मुझे मौका मिला तो मछुआरों के लिए केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत आवास का निर्माण कराया जा रहा था. नब्बे प्रतिशत अनुदान पर मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए किट देने की योजना बनाई गई थी. निजी तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए योजना बनाई गई थी.

यह भी पढ़ें:मुकेश सहनी का छलका दर्द- 'यदि लालू जी की बात मान लेते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं होते'

निषादों को एकजुट होने की अपील की:उन्होंने निषादों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हमे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सहनी ने कहा कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है. बैठक में पार्टी के सभी आमंत्रित जिला के पदाधिकारी शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details