पटना: बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. इसको लेकर प्रदेश में राजनीति भी खूब हो रही है. एनडीए में सीट बंटवारे (Seat Sharing in NDA) के बाद भी बयानबाजी जारी है. सीट नहीं दिए जाने से वीआईपी पार्टी नाराज है और अकेले विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं अब वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने इस चुनाव में आरक्षण की मांग कर दी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar MLC Election: बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मी, अपनों ने ही बढ़ाई चुनौती
संतोष सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इसको लेकर अनुरोध किया है. वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अपने संविधान में साफ-साफ लिखा कि समाज के अंतिम पायदान के लोगों को भी आगे बढ़ाना है. कर्पुरी ठाकुर ने समाज के पिछड़े-अतिपिछड़े वर्गों को आगे बढ़ाने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: वैशाली से भूषण राय होंगे RLJP उम्मीदवार