पटना: पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. और दूसरे और तीसरे चरण के लिए पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. लेकिन वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने खुद को चुनाव प्रचार से दूर कर लिया है.
पटना: VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी कोरोना पॉजिटिव, नहीं करेंगे चुनाव प्रचार - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी कोरोना संक्रमित हो गये हैं और खुद को क्वारेंटिन कर लिया है. मुकेश सहनी फिलहाल चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे.
कोरोना पॉजिटिव हुए मुकेश सहनी
दरअसल, वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मुकेश सहनी के प्रचार में नहीं आने का असर कम करने की कोशिश की जा रही है. पार्टी के महासचिव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रत्याशियों को जीताने के काम में जुटे रहें. साथ ही उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के बीमार रहने और प्रचार से दूरी का फर्क पार्टी पर नहीं पड़ना चाहिए.
कार्यकर्ताओं को मजबूती से खड़ा रहना है-छोटे सहनी
मुकेश सहनी की तबीयत खराब होने से कार्यकर्ताओं का मनोबल न टूटे इसकी भरसक कोशिश हो रही है. प्रधान महासचिव ने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता सन ऑफ मल्लाह है. आपको बता दें कि वीआईपी पार्टी को बीजेपी ने अपने खाते से 11 सीटें दी हैं.