बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री, बिहार में होता रहेगा विकास: राजू सिंह

बुधवार सुबह तक खबर सामने आई की नीतीश कुमार किसी ने मुलाकात नहीं कर रहे हैं लेकिन शाम को उन्होंने ना सिर्फ अपने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से बल्कि सहयोगी पार्टी के जीते हुए उम्मीदवारों से भी मुलाकात की.

राजू सिंह
राजू सिंह

By

Published : Nov 12, 2020, 11:31 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा में एनडीए को बहुमत मिलने के साथ ही बुधवार दिनभर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एनडीए के नेताओं ने मुलाकात की है. आपको बता दें कि जदयू विधायक सहित कई पार्टी के विधायक बुधवार को मुख्यमंत्री से मिले हैं. वहीं, वीआईपी पार्टी के विधायक ने भी मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की.

राजू सिंह का बयान

वीआईपी पार्टी के विधायक राजू सिंह ने कहा कि फिर से नीतीश कुमा ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे और उन्हें समर्थन देने के लिए ही उनसे मिलने के लिए आज हम मुख्यमंत्री आवास आए थे.

नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री- राजू सिंह
वीआईपी पार्टी के राजू सिंह साहिबगंज से चुनाव जीते हैं और आज वह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है और इस बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनकर रिकॉर्ड बनाएंगे और बिहार में जो विकास के काम हो रहे हैं वह लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास के लिए सोचते हैं जनता ने बहुमत देकर सिद्ध कर दिया कि बिहार में विकास करनेवाली सरकार ही चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details